क्रिसमस और गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस जैसे कई फेस्टिवल रहेंगे, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

क्रिसमस और गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस जैसे कई फेस्टिवल रहेंगे, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

November 25, 2022 Off By NN Express

साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है। इस महीने में देश भर में बैंक करीब 13 दिन बंद रहने वाले हैं। इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर से मिली है। 31 दिन के दिसंबर के महीने में कई त्योहार हैं, जिनके कारण बैंकों की छुट्‌टियां रहेंगी। दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों और शहरों में दिसंबर में 3, 12, 19, 26, 29, 30, 31 तारीख को बैंकों में छुट्टी रहेगी, जबकि 4, 10, 11, 18, 24, 25, दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश है। इस बार क्रिसमस (25 दिसंबर) को भी रविवार के दिन ही है। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक (Bank) से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं। ऐसे में यहां देखें दिसंबर महीने में आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे…!

दिसंबर में शिलांग में 2 लॉन्ग हॉलिडे पड़ रहे हैं। पहला 10 से 12 दिसंबर तक और दूसरा 24 से 26 दिसंबर तक पड़ेगा। इसके चलते यहां के लोगों को इस महीने थोड़ी परेशानी हो सकती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने अपनी वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे लिस्ट को अपडेट करता है। आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं।