कोंडागांव पुलिस ने किया 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार

कोंडागांव पुलिस ने किया 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार

November 24, 2022 Off By NN Express


न्यायालय पेषी में आये पुराने गांजा तस्कर कर रहे थे तस्करी
दिगर राज्य महाराष्ट्र के तस्करों के पास से कुल 9 किलोग्राम गांजा कीमती 81000/रू किया गया बरामद

कोंडागांव,24 नवम्बर जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेषानुसार अति. पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के निर्देषन, एवं अनु. पुलिस अधिकारी निमितेष सिंह परिहार के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 23 नवम्बर को थाना कोंडागांव में उपनिरी. कैलाष केषरवानी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कोंडागांव में पुराने प्रकरण में न्यायालय पेषी में आये महाराष्ट्र के वर्धा जिले के दो गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लाने के बाद कोंडागांव आने के लिये ग्राम बड़े कनेरा के ड्राल चौक के पास खड़े है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराने बाद गांजा तस्करों के भाग जाने की आषंका पर कोंडागांव पुलिस के द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये मौके पर जाकर घेराबंदी कर उक्त गांजा तस्करों को धर दबोचा गया, जिनका नाम नरेष मोहिते पिता वैकटराव और हरीष मोहिते पिता वैंकटराव निवासी वर्धा महाराष्ट्र है। आरोपियों के पास से झोले में रखे 05 पैकेट में कुल 9 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया गया। मामले में धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही निरी. भीमसेन यादव ,उपनिरीक्षक कैलाष केषरवानी, प्रधान आर. 90 नरेंद्र देहरी, प्रआर. 89 हेमूराम साहू, आर. 839 लोकेष सोरी थाना कोंडागांव द्वारा की गयी।