18 वर्ष पूर्ण होने जा रहे विद्यार्थियों का मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने कालेज एवं स्कूल में चल रहा अभियान

18 वर्ष पूर्ण होने जा रहे विद्यार्थियों का मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने कालेज एवं स्कूल में चल रहा अभियान

November 24, 2022 Off By NN Express

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 5 जनवरी 2023 तक

रायगढ़, 24 नवम्बर I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू के निर्देशन में आज विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के संबंध में अपर कलेक्टर राजीव पाण्डेय की अध्यक्षता में सृजन सभाकक्ष में सर्व महाविद्यालय एवं विद्यालयीन प्राचार्यो की बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग 18 साल की उम्र पूरी कर चुके कॉलेज छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जोडऩे के लिए विशेष अभियान चला रहा है।

अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज सहित हायर सेकेण्डरी स्कूलों में ऐसे छात्र पंजीकृत किए जाएंगे जिनकी उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 साल पूरी होने जा रही है। विद्यालय के ऐसे सभी छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ा होना आवश्यक है। इसी तरह स्कूल में पढऩे वाले सभी विद्यार्थी जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने जा रही है उनका प्राथमिकता से नाम मतदाता सूची में जोड़े। इसके लिए उनका ऑनलाईन फार्म भरवाना सुनिश्चित करें। ऑनलाईन फार्म भरवाने के सबसे अहम फायदा यह होगा कि संबंधित व्यक्ति के घर उसका इपिक कार्ड बनकर पहुंचेगा।

अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने डीईओ को कहा कि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराये कि वे रूचि लेकर इस कार्य में अपनी सहभागिता निभाये। इसके लिए वे गांव-गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाये, रैली निकाले एवं जन-जन तक संदेश पहुंचाये कि मतदान आवश्यक है और नये सभी नये मतदाताओं का ऑनलाईन फार्म भरवाना सुनिश्चित करें।  
संयुक्त कलेक्टर डी.एल.रात्रे ने बताया कि अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं से जरूरी दस्तावेज जैसे-अंकसूची, आधार, माता-पिता दोनों में से किसी एक के परिचय पत्र की छायाप्रति तथा पासपोर्ट साईज का फोटो प्राप्त कर नाम बढ़ाने के लिए निर्धारित फार्म 6 में आवेदन प्राप्त करेगा।

अभियान अवधि के दौरान प्राप्त सभी फार्म संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे। इस कार्य में निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए कॉलेज व हायर सेकेण्डरी स्कूल में नियुक्त कैंपस एंबेसेडर एवं उनके नोडल अधिकारी भी सहयोग करेंगे। मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 9 नवम्बर 2022 से शुरू हुआ है जो कि 5 जनवरी 2023 तक चलेगा। जिसके तहत सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 9 नवम्बर, दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर 2022, दावा-आपत्ति निराकरण करने की अवधि 26 दिसम्बर 2022 तक, मतदाता

सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 तक निर्धारित है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने फार्म-6, मृतक का स्थानांतरित मतदाता का नाम हटवाएं फार्म-7, मतदाता प्रवष्टि में सुधार करवाने फार्म-8 एवं पते में परिवर्तन दर्ज करवाने हेतु फार्म-8 उपलब्ध है। इस दौरान प्राचार्य प्रीतिबाला बैस, जिला शिक्षा अधिकारी बाखला, डॉ.नरेन्द्र पर्वत,फकीर मोहन षडंगी सहित सर्व महाविद्यालय एवं विद्यालयीन प्राचार्य उपस्थित रहे।