इस खिलाड़ी के बारे में सवाल पर भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या…

इस खिलाड़ी के बारे में सवाल पर भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या…

November 23, 2022 Off By NN Express

न्यूजीलैंड,23 नवंबर । टी 20 विश्व कप में हार के बाद भारत इस समय न्यूजीलैंड के साथ टी 20 और वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और हार्दिक पांड्या इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 1-0 से टी 20 सीरीज अपने नाम कर ली है। पहले और तीसरे मैच का रोमांच बारिश ने बिगाड़ दिया जसकी वजह से पहला मैच रद्द करना पड़ा और तीसरा मैच में आधी पारी के बाद मैच टाई कर दिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन एक भी मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने जिसके बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई थी। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

हार्दिक ने सीरीज जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किए और कहा, ‘पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे हमारे लेवल पर कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो साइड हमें चाहिए होगा, हम उसके साथ मैदान पर उतरेंगे। बहुत समय है सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा लंबा मिलेगा। अगर बड़ी सीरीज होती, ज्यादा मैच होते तो मौके ज्यादा होते, लेकिन यह छोटी सीरीज थी। भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं ज्यादा बदलाव में विश्वास नहीं करता हूं और आगे भी नहीं करूंगा। ‘

हार्दिक ने टीम में ज्यादा गेंदबाजी के विकल्प पर बोलते हुए कहा, ‘जैसे मुझे छह बॉलिंग ऑप्शन चाहिए थे और वह चीज इस टूर में आई है, जैसे दीपक हुड्डा ने गेंदबाजी की है. उन्होंने कहा कि थोड़ा-थोड़ा करके अगर ऐसे ही बल्लेबाज गेंदबाजी करेंगे तो आपके पास बहुत सारे मौके होंगे विरोधी टीम को सरप्राइज करने का.’