विधायक,कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मितानिनों का हुआ सीधा संवाद
November 22, 2022रायगढ़, 22 नवम्बर I विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में आज मिनी स्टेडियम रायगढ़ में स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन एवं जनसंवाद मितानिन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकर पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवं कलेक्टर श्रीमती रानू साहू उपस्थित रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नायक ने कहा सभी मितानिन शासन की अहम कड़ी होती है। शासन की कोई भी योजना हो चाहे वो जनगणना हो या स्वास्थ्य सभी कार्यों को मितानिन के सहयोग के माध्यम से क्रियान्वयन किया जाता है। आप ग्रामीण, वार्ड स्तर पर निरंतर सेवा प्रदान कर रही है और बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है।
समस्त ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति विकासखण्ड रायगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम, ब्लॉक स्तर होने वाली समस्याओं का समाधान एवं बेहतर संवाद स्थापित करना, जिससे कार्यों को आसानी से किया जा सके। आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य एवं नशा मुक्ति पर नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष निराकर पटेल ने मितानिनों को संबोधित करते हुए कहा कि हर गतिविधियों में आपकी उपस्थिति शत-प्रतिशत होती है। आपके द्वारा निरंतर नि:स्वार्थ भाव से सेवा प्रदान किया जा रहा है। आप जनसामान्य का परिवार के सदस्य की तरह सेवा करते है और लोगों का विश्वास भी आप पर है। इसी तरह कार्य करते रहे और आगे बढ़ते रहे।
महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने मितानिनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हर क्षेत्र में आगे है। आपके द्वारा शासन के विभिन्न योजनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य किया जाता है। आप योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सशक्त माध्यम बनते है। उन्होंने उपस्थित मितानिनों को स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन पहुंचने लिए धन्यवाद दिया। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने मितानिन सम्मेलन के लिए बधाई दी, उन्होंने कहा कि गांव, वार्ड, मोहल्ला कही भी परेशानी हो सबसे पहले आप को याद करते है। आप स्वास्थ्य के अलावा शासन की सभी योजनाओं के कार्यों को जिम्मेदारी से पूरा कर रही है।
उन्होंने मितानिनों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए बेहतर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में मितानिनों ने कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए मेडिकल कालेज में इलाज, शिक्षा, राशन, पेंशन, आंगनबाड़ी जैसे समस्याओं को सामने रखा और आवेदन ज्ञापित किए। कार्यक्रम में सदस्य जिला पंचायत श्रीमती संगीता गुप्ता, बीडीसी श्रीमती समारी सिदार एवं जया सिदार, पार्षद रमेश कुमार, सुदर्शन पटेल, गंगा पटेल, पवन प्रधान, एसडीएम गगन शर्मा बीएमओ रितेश जायसवाल, बीपीएम वैभव डियोडिया, जिला समन्वयक मितानीन कार्यक्रम प्रदीप डनसेना, उर्मिला पटेल, यशोदा चौहान, राजकुमारी यादव एवं समस्त मितानिन प्रशिक्षक व मितानिन उपस्थित रही।