भारत ने उत्‍तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों की निंदा की


भारत ने उत्‍तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों की निंदा की

November 22, 2022 Off By NN Express

नई दिल्ली ,22 नवंबर  भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने वक्तव्य में उत्तर कोरिया के हाल के मिसाइल प्रक्षेपणो की निंदा की है और इसे शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों से सुरक्षा परिषद के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है तथा क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हुआ है।

दक्षिण कोरिय़ा की सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने पिछले शुक्रवार को अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया था और उत्तर कोरिया के नेता जिम जोंग उन अपने परिवार के साथ प्रक्षेपण स्थल पर उपस्थित थे। येरुशलम पोस्ट ने किम जोंग उन के हवाले से लिखा है कि अमरीका और उसके सहयोगी देशों की धमकियों ने उत्तर कोरिया को अपना परमाणु प्रतिरोध बढ़ाने के लिए उकसाया है।