KORBA : नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा पार्षदों ने जिलाधीश,आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
November 21, 2022भाजपा पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगुवाई में जिलाधीश संजीव झा, निगम के अपर आयुक्त खजांची को 14 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है |
1) नगर पालिका निगम अधिनियम 1965 की धारा 433 के अंतर्गत सामान्य सभा की बैठक 2 महीने में 1 बार होनी चाहिए किंतु 31 मार्च 2022 के बाद सभापति महापौर या निगम प्रशासन ने सामान्य सभा की बैठक के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया है, सामान्य सभा के माध्यम से पार्षदों को 2 प्रश्न पूछने का अधिकार होता है, सभा नही होने से पार्षदों के अधिकारों का हनन हो रहा है, तत्काल सामान्य सभा हेतु सूचना जारी की जाएं |
2) 31 मार्च को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई थी, इस बैठक में आसंदी से माननीय सभापति महोदय द्वारा घोषणा की गई थी कि नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में राजस्व मंत्री के निधि से 20 – 20 लाख रुपए का विकास कार्य कराया जायेगा, किंतु 8 माह का समय बीत जाने के बाद भी राजस्व मंत्री निधि से किसी भी वार्ड में 1 रुपए का भी विकास कार्य आज दिनांक तक नहीं कराया गया है, घोषणा कर केवल झूठा श्रेय लेने का कार्य किया गया है जो कि अत्यंत निंदनीय है |
3) सामान्य सभा की बैठक में घोषणा की गई थी कि नगर निगम क्षेत्र में 5 जोन समितियों का गठन किया जाएगा, अध्यक्ष एवम समिति के सदस्यों का चुनाव जोन-वार होना है, जोन समिति गठन होने से पावर एवम प्रबंधन का विकेंद्रीकरण होगा जिससे निगम कार्य में गति आएगी, अतिशीघ्र जोन समिति चुनाव की अधिसूचना जारी कर चुनाव संपन्न कराने हेतु पहल करें |
4) राजस्व मंत्री के द्वारा घोषणा की गई थी कि औद्योगिक क्षेत्र बालको, एनटीपीसी, एसईसीएल, सीएसईबी, रेलवे की भूमि जिसमे बसाहट है उन्हें तुरंत पट्टा दिया जायेगा किंतु आज 4 साल बीत जाने के बाद भी लोग पट्टे से वंचित है जिसके कारण उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, ये अत्यधिक गंभीर विषय है |
5) सभी पार्षद के वार्डों में जो काम अधूरे पड़े हुए हैं उन्हें तत्काल प्रारंभ कराया जाए |
6) कोरोना काल के बाद से अभी तक सिटी बस का संचालन प्रारंभ नहीं हो पाया जिसके कारण जनता पर आवागमन हेतु अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है, सिटी बस को तत्काल सड़क पर लाया जाए, जिससे जनता को आवागमन में सुविधा प्राप्त हो |
7) राज्य सरकार द्वारा पार्षद निधि को बढ़ाकर 9 लाख रुपए किए गया है, पार्षद निधि द्वारा होने वाले कार्यों का स्टीमेट 9 लाख रुपए का बनाया जाए |
8) फाइलें अधिकारियों की ही टेबल पर घूमते रहती है जिसके कारण जनता सहित पार्षद भी परेशान है, सभी अधिकारियों को चेतवानी जारी की जाएं कि कोई भी फाइल एक टेबल पर 3 दिवस से ज्यादा ना रखी जाएं जिससे कार्य में गति आ सकें |
9) पार्षद निधि, अधोसंरचना मद , मरम्मत संधारण का अधूरा कार्य सभी वार्डो में तत्काल पूर्ण हो |
10) पार्षद द्वारा दिए गए अनुमोदन पर स्टीमेट बनने के बाद वर्क ऑर्डर जारी होने तक एक निश्चित समय अवधि तय की जाए, जिससे पार्षदों को विकास कार्य हेतु बार बार अधिकारियों के चक्कर ना लगाने पड़े |
11) जो ठेकेदार समय अवधि पर अपना कार्य पूरा नहीं करते है उनका भुगतान रोकते हुए उन्हें निगम द्वारा तत्काल ब्लैकलिस्ट किया जाएं साथ ही ठेकेदार का बिल संबंधित वार्ड पार्षद के एनओसी के पश्चात पास किया जाएं |
12) डामरीकरण का ARC किया गया है ₹50 लाख की राशि से भाजपा पार्षदों के प्रत्येक वार्डों में कम से कम 10 लाख का डामरीकरण का कार्य पार्षद के प्रस्ताव पर तुरंत किया जाए इसी प्रकार सीसी रोड एवं नाली का आरसी किया गया है जिसका कार्य किसी भी वार्ड में नहीं कराया जा रहा है अवीलंब कराया जाए
13) वार्डो में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है उसे चालू कराया जाए मांग अनुरूप आवश्यक स्थानों में नई लाइट लगाई जाए
14) नल जल योजना हेतु केंद्र सरकार ने लगभग 500 करोड़ की राशि कोरबावाशियो को 24 घंटे पानी मिल सके इस हेतु दिया , योजना अनुरूप प्रत्येक घर मे 24 घंटे स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराई जाए।
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल आप इन समस्याओं का निराकरण करने की कृपा करें, 7 दिवस के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर हम उग्र आन्दोलन, चक्काजाम, आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही नगर निगम प्रशासन की होगी |
इस दौरान पार्षद ऋतु चौरसिया, आरती विकास अग्रवाल, सुफल दास महंत, बुधवार साय यादव, नरेंद्र देवांगन, कमला देवी बरेठ, उर्वशी सुजीत राठौर, धनश्री साहू, शैल राठौर, प्रभावती सुधार साय चौहान, प्रतिभा निखिल शर्मा, द्रौपती वर्मा, चंद्रलोक सिंह, लुकेश्वर चौहान, प्रेमचंद पांडे, तरुण राठौर, गंगाराम भारद्वाज, नर्मदा प्रसाद लहरे, नारायण दास महंत, कविता नारायण ठाकुर, अमित मिंज, ममता बलिराम साहू, पुराईन बाई कंवर, अनिता सुकुंदी यादव, अजय गौंड सहित भाजपा पार्षद उपस्थित रहें..