BALCO  : M.G.M. स्कूल बालको में आयोजित हुआ फूड फेयर

BALCO : M.G.M. स्कूल बालको में आयोजित हुआ फूड फेयर

November 21, 2022 Off By NN Express

KORBA/BALCO ,21 NOVEMBER I M.G.M. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको में बाल दिवस के उपलक्ष में फूड फेयर आयोजित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर जेफिन वर्गीस महोदय द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ में समिति के सदस्य गण अब्राहम चाको व राजन वर्गीस भी उपस्थित थे। विद्यालय के बच्चों ने अनेक स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए थे, जिसमें चाट, इडली, डोसा, गुपचुप,समोसा, मंचूरियन, पेस्ट्री, सैंडविच, एगरोल इत्यादि थे। मेले में गेम एवं क्राफ्ट का स्टाल भी लगाया गया था, जिसका भरपूर आनंद लोगों ने भरपूर उठाया।

अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिसमें विद्यालय द्वारा आमंत्रित संदीप शर्मा ने अपनी मनमोहक आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । बालको थाना से आमंत्रित वरिष्ठ आरक्षक कुलदीप तिवारी द्वारा बच्चों को नशामुक्ति अभियान निजात के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर इंटर स्कूल ड्राइंग कंपटीशन में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया व इंटर एम जी एम (एम जी एम फेस्ट) खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें विद्यालय की शिक्षिका निरूपा पांडेय व कक्षा पांचवी के छात्र प्रिंस श्रीवास ने गीत गजल से सबका मन मोह लिया।

ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है जो की प्रत्येक वर्ष विद्यालय द्वारा आयोजित किया जाता है। विद्यालय के प्राचार्य फादर पाल पी. थॉमस ने बच्चों के उत्साह कार्यक्षमता की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ एवं विद्यालय के छात्र तन मन से जुटे रहे।