सड़क हादसे में महिलाओं और बच्चो समेत 12 लोगो की मौत
November 21, 2022पटना ,21 नवंबर । प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में महिलाओं और बच्चो समेत 12 लोगो की मौत हो गयी है। ये घटना बिहार के वैशाली जिले सरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है जहां एक अनियंत्रित तेज रफ़्तार ट्रक ने नेवतन पूजा के बाद हुए भोज खाकर लौट रहे लोगो को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार, इस घटना में हताहत हुए लोग सड़क के किनारे पैडल वापस लौट रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने सभी लोगो को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक आगे एक पेड़ से भी टकरा गयी। इस दर्दनाक घटना के बाद के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गयी। गाँव वालो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसकी बाद पुलिस और जिला प्रशासन सभी को अस्पताल पहुँचाया।
इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल विधायक मुकेश रौशन भी मौके का दौरा किया और मीडिया को बताया की इस घटना में महिलाओं और बच्चो समेत 12 लोगो की मौत हुई है। इस घटना पर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारों को 2 लाख रूपए और घायलों को 50000 रूपए की राहत राशि देने की बात कही है। वहीँ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने घटना पर संवेदना जताते हुए मृतक के परिवारों को 5 लाख रूपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है वहीं घायलों कके उचित इलाज करने के निर्देश दिए है।