युवा और आदिवासी मतदाताओं पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया भरोसा

युवा और आदिवासी मतदाताओं पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया भरोसा

November 21, 2022 Off By NN Express

अहमदाबाद, 21 नवंबर । वलसाड में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजरात और गुजरातियों को बदनाम करने वालों लोगों से आगाह किया। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के समय यह लोग सक्रिय हो गए हैं, इनसे सावधान रहने की जरूरत है। यह लोग गुजरात की छवि दुनिया में खराब करने की कोशिश में लगे हैं। गुजराती जहां-जहां गए हैं वे दूध में चीनी की तरह घुलमिल गए हैं, लेकिन यह लोग गुजरात को रिवर्स गियर में लाना चाहते हैं, ऐसे लोगों के लिए गुजरात में कोई जगह नहीं है।

वलसाड में चुनावी सभा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वापी में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों किनारे खड़े रहे। लोगों ने मोदी-मोदी का नारा लगाकर उनका स्वागत किया। छतों पर खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री के ऊपर फूल फेंके। वलसाड की सभा में मोदी ने नए मतदाताओं को केन्द्र में रखते हुए भाषण दिया। उन्होंने युवाओं पर चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने की अपील करते हुए कि आगामी 25 साल देश के लिए महत्वपूर्ण है। देश की आजादी का शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा वहीं पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के लिए भी यह 25 वर्ष उनके भाग्य तय करेंगे।

इसलिए उन्होंने कहा कि गुजरात का युवा रोजगार मांगनेवाला नहीं बल्कि देने वाला बनेगा। मोदी ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का उनका प्रयास है। विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात बनाना है। इसलिए गुजरात की बड़ी जिम्मेदारी है। युवा मतदाताओं को उन्होंने युवा मित्र कहकर संबोधित किया और कहा कि गुजरात का भाग्य बनाने और भविष्य के 25 वर्ष का भारत कैसा होगा यह युवाओं के वोट से निर्धारत होगा। इस अवसर पर उन्होंने उमरगाम से अंबाजी तक के पट्टे में किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने आदिवासी समाज को प्रतिष्ठित पदों पर बैठाया।

इसके लिए उन्होंने मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल का जिक्र किया कि नवसारी के मंगुभाई पटेल मध्यप्रदेश के गर्वनर हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लिए गर्व की बात है कि देश की राष्ट्रपति आदिवासी समाज की हैं। उन्होंने कहा कि रमीलाबेन गामित को सरकार ने पद्मश्री दिया। वहीं उन्होंने उषा बेन और दिनेश वसावा को भी याद किया। कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में ए जीबी डाटा 300 रुपए में मिलता था, लेकिन मोदी सरकार में वह 10 रुपए में मिलता है। उन्होंने लोगों से मोबाइल से रोशनी जलाने को कहा। फिर कहा कि यह रोशनी गुजरात के चमकते भविष्य का प्रतीक है।