कोंडागांव पुलिस ने ओडिशा एवं कांकेर के आरोपी को पकड़ा

कोंडागांव पुलिस ने ओडिशा एवं कांकेर के आरोपी को पकड़ा

November 19, 2022 Off By NN Express

कोंडागांव ,19 नवंबर I रोहित कुमार कौषिक पिता सुखनन्दन कौषिक, उम्र 43 वर्ष, ने थाना धनोरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दीपावली के समय ग्राम बिंझे स्थित उसके फनीर्चर दुकान में 500 के 02 नोट नकली जैसा मिला तब वो गांव में अन्य लोगों से चर्चा करने पर गांव के अनील आंचले का किराना दुकान में 500 के 02 नोट नकली जैसा, जुनू राम मरापी के किराना दुकान में 500 के 01 नोट नकली जैसा, एवं साप्ताहिक बाजारों में सब्जी बेचने का धंधा करने वाला नरसू नाग के पास में 500 के 02 नोट नकली जैसा कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा सामान खरीदने के बदले में असली नोट के साथ -साथ नकली जैसा नोट देकर खरीदी कर इनके साथ ठगी किया गया है, पता चला है कि रिपोटर् पर थाना ईरागांव में अपराध क्रमांक 15/2022 धारा 420,489(ख) भादवि . कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिले में जाली नोट मिलने की गंभीर घटना को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) द्वारा जाली नोट गिरोह के सदस्यों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश से एडिशनल एसपी कोंडागांव शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी।

अज्ञात आरोपियों के पतासाजी के दौरान मुखबीर द्वारा नकली नोट के कारोबार में संलिप्त लोगों की सूचना मिलने पर आरोपी असगर अली पिता सज्जाद अली, कोरापुट (उड़िसा) एवं नब्बूखान पिता अब्दुल हाकिम खान, कांकेर को दिनांक 18.11.2022 को गिरप्तार किया गया है। मौके पर दोनों आरोपीयो के कब्जे से 500 रूपये एवं 200 रूपये का नकली नोट जप्त किया गया है।

*गिरफ्तार आरोपी –

  1. असगर अली पिता सज्जाद अली जाति मुसलमान उम्र 54 वषर् साकिन रेल्वे स्टेषन के पास जयपुर जिला -कोरापुट (उड़िसा).
  2. नब्बूखान पिता अब्दुल हाकिम खान, जाति मुसलमान, उम्र 37 वषर्, निवासी शीतला पारा कांकेर हाल पता -महादेव वाडर्, साई गली, कांकेर जिला कांकेर छ0ग0। जप्त सामग्री –
    (1) 500 रूपये का 13 नग नकली नोट।
    (2) 200 रूपये का 01 नकली नोट।
    (3) 03 नग मोबाईल ।
    (4) 01 मोटर सायकल स्पलेंडर प्लस ।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेंद्र मंडावी थाना प्रभारी इरागांव, उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा प्रभारी साइबर सेल, उपनिरीक्षक प्रहलाद यादव साइबर सेल, सहायक उपनिरीक्षक पीतांबर कठार थाना इरागांव, प्रधान आरक्षक नरेंद्र देहरी, ऋतुराज सिंह, आरक्षक संतोष कोड़ोपी, जितेंद्र मरकाम, साइबर सेल, आरक्षक रमेश नेताम, हीरालाल पोयाम, रामलाल मंडावी, थाना ईरागांव का कार्य सराहनीय रहा।

न्यायालय के आदेश से आरोपी 1. असगर अली निवासी ओडिशा एवं 2. नब्बू खान निवासी कांकेर को भेजा गया जेल।