जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

November 18, 2022 Off By NN Express

बेमेतरा ,18 नवम्बर I भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियांे का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के संदर्भ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज गुरुवार को दृष्टि सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। जिसमें उन्होने पुनरीक्षण कार्यक्रम, प्रपत्र एवं अर्हता तिथि में संशोधन तथा ईपिक वितरण की व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने अनुरोध किया।

बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 729 मतदान केन्द्र है। जिसके लिए 729 बूथ लेवल अधिकारी एवं 652 अभिहित अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान केन्द्रों में नियुक्त अभिहित अधिकारी द्वारा कार्यालयीन समय में 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक नाम जोड़ने, विलोपन तथा संशोधन हेतु दावा- आपत्ति के फार्म क्रमशः 6, 7, एवं 8 प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है। 19 एवं 20 नवम्बर 2022 को विशेष अभियान दिवस निर्धारित किया गया है।

आयोग द्वारा प्रपत्र में किये गये संशोधन के अनुसार संशोधित प्ररूप 6 केवल नए निर्वाचकों के पंजीयन हेतु होगा तथा पुराने प्ररूप 6 के उस भाग को हटा दिया गया है जिसके माध्यम से कोई निर्वाचक एक निर्वाचन क्षेत्र से किसी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण हेतु आवेदन करता था। निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आक्षेप/हटाने हेतु मतदाता आवेदन के प्ररूप 7 में संक्षिप्त संशोधित करते हुए निर्वाचक की मृत्यु की स्थिति में आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र को संलग्न करने का प्रावधान किया गया है एवं निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए आवेदन (जब निवास पता उसी निर्वाचन-क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान में हुआ हो) प्ररूप 8 क को समाप्त कर दिया गया है I

एवं निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि की विशिष्टियों की शुद्धि हेतु आवेदन के लिए वर्तमान में प्रचलित प्ररूप 8 के साथ प्ररूप 8 क को सम्मिलित करते हुए नया प्ररूप 8 तैयार किया गया है, जिसका उपयोग निवास स्थल के परिवर्तन हेतु (एक निर्वाचन क्षेत्र के भीतर एक भाग से दूसरे भाग में स्थानांतरण अथवा एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण हेतु), निर्वाचक नामावली में विद्यमान प्रविष्टि की शुद्धि के लिए, प्रतिस्थापित (डुप्लीकेट) ईपिक जारी करने हेतु एवं व्यक्ति को दिव्यांग चिन्हित करने हेतु किया जा सकेगा।

राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा किये गये संशोधन अनुसार अब निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने के लिए अर्हता तारीख 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर होगी। पुनरीक्षण अवधि के दौरान 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाता भी फार्म 6 भरकर अग्रिम आवेदन कर सकते है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत उक्त आवेदन पर कार्यवाही कर मतदाता फोटो परिचय पत्र जारी किया जाएगा।

आयोग के निर्देशानुसार मतदाता फोटो परिचय पत्र नये सुरक्षा मानको के साथ पूर्ण की कम्पनी के द्वारा तैयार किया जाकर जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से स्पीड पोस्ट के द्वारा मतदाताओं को निःशुल्क भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में बताया गया कि आधार संग्रह कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं से आधार संग्रह कर निर्वाचकों की पहंचान स्थापित करना, मतदाता सूची में प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण और एक से अधिक बार पंजीबद्ध व्यक्ति के नाम की पहंचान करना है। जिले में आधार संग्रह का कार्य बीएलओ द्वारा गरूड़ा एप के माध्यम से फार्म 6बी भरकर किया जा रहा है।

जिले में आधार संग्रह का कार्य 77 प्रतिषत पूर्ण हो चुका है। जिसे शतप्रतिशत करने के लिए निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित करते हुये राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री विश्वास राव मस्के ने बताया कि मतदाता स्वयं एनवीएसपी, वीएचए (वोटर हेल्पलाईन एप्प) आदि के माध्यम से फार्म 6, 6बी, 7 एवं 8 भरकर आनलाईन आवेदन कर सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुक्ला ने कहा कि आयोग द्वारा प्रपत्र में संशोधन एवं चार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2023 निर्धारित किए जाने के सबंध में अपने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) को

अवगत करावें तथा आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रवार बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त कर मो.नं. सहित अद्यतन सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को यथाषीघ्र उपलब्ध करावें। उन्होने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने हेतु पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि बंशी पटेल, नवीन ताम्रकार, नरेन्द्र वर्मा, लक्ष्मीनाराण पाण्डेय, हरिशंकर टावरी, देवादास चतुर्वेदी, विकास घरडे, रूपेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।