DURG : 10 माह के बच्चे के इलाज में लापरवाही से हुई मौत,डॉक्टरों सहित 6  लोगो पर FIR 

DURG : 10 माह के बच्चे के इलाज में लापरवाही से हुई मौत,डॉक्टरों सहित 6  लोगो पर FIR 

November 18, 2022 Off By NN Express

दुर्ग,18 नवंबर ।  दुर्ग पुलिस ने 10 माह के बच्चे के इलाज में लापरवाही के चलते हुई मौत के बाद प्रदेश की इस्पात नगरी भिलाई स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टरों सहित 6  लोगो पर एफआईआर किया है। मुख्या चिकित्सा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सिरसागेट स्थित सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ संमीत राज प्रसाद, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुर्गा सोनी, डॉ. हरिराम यदु, डॉ. गिरीश साहू, एवं नर्सिंग स्टाफ, आरती साहू और निर्मला यादव के खिलाफ भादवी की धारा 304 (A) का मामला दर्ज किया है। 

उल्लेखनीय है कि देवबलौदा निवासी डिकेश वर्मा ने अपने 10 माह के पुत्र को सर्दी जुखाम के चलते 27 अक्टूबर को सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने बच्चे को सांस लेने की तकलीफ के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वहीं बच्चे की हालत बिगड़ने से इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत 31 अक्टूबर को हो गई थी।