झाड़फूंक के बहाने ठगी व चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

झाड़फूंक के बहाने ठगी व चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

November 16, 2022 Off By NN Express

अंबिकापुर,16 नवंबर  झाड़फूंक से संतान सुख का झांसा देकर दंपती का मोबाइल लेकर फरार होने का आरोपित शाहिद खान(32) को झारखंड के लातेहार से पकड़ लिया गया है।आरोपित मूलतः ग्राम पूरफगुई मछलीशहर थाना मछलीशहर जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। आरोपित झारखण्ड,उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य के शहर, गांव में घूम-घूम कर तंबू लगाकर जडी बूटी बेचने व झाडफूंक करना स्वीकार किया। आरोपित ने स्वीकार किया कि लोगों को झांसा देकर ठगी करता रहा है।

बलरामपुर जिले के परहियाडीह चौकी विजयनगर निवासी हंसलाल मरावी (28) ने बीते 22 अक्टूबर 2022 को पुलिस चौकी विजयनगर में उपस्थित होकर लिखित शिकायत दर्ज कराया था कि 19 अक्टूबर 2022 को एक व्यक्ति इसके घर आया और अपना नाम शाहिद खान बताया।अपना मोबाइल नंबर देते हुए झांसा दिया कि जिनके बाल बच्चे नहीं होते हैं उनका झाड़फूंक कर दवाई देने का काम करता है। प्रार्थी और उसकी पत्नी को घर में बैठाकर झाड़फूंक करने लगा।

झाडफूंक के दौरान प्रार्थी से बोला कि अपना मोबाइल सामने रख दो और 15 मिनट तक दोनों पति-पत्नी अपनी आंखें बंद कर लेना जब मैं कहूं तब अपनी आंखे खोल कर अपने मोबाइल में देखना जो भी तुम लोगों पर जादू टोना किया है उसका फोटो विडियो दिखाई देगा। यह कहकर आरोपित शाहिद खान प्रार्थी और उसकी पत्नी को झाड़फूंक का झांसा देकर प्रार्थी का मोबाइल अपने सामने रखवा दिया। प्रार्थी व उसकी पत्नी की आंखे बंद करवा दिया।15 मिनट बाद प्रार्थी व उसकी पत्नी के द्वारा आंखे खोलने पर आरोपित के द्वारा मोबाइल चोरी कर भाग गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए श् पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में आरोपित के टावर लोकेशन तथा काल डिटेल के आधार पर आरोपित के झारखण्ड राज्य में होने की जानकारी मिली। विजयनगर पुलिस टीम को झारखण्ड के लातेहार रवाना किया गया। यहां आरोपित को वर्तमान लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया। आरोपित से पुछताछ करने पर ग्राम पूरफगुई मछलीशहर थाना मछलीशहर जौनपुर उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना बताया।

आरोपित ने स्वीकार किया कि झारखण्ड,उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य के शहर व गांव में घूम-घूम कर तंबू लगाकर जडी बूटी बेचने व झाडफूंक का काम करता है। आरोपित द्वारा मोबाइल लेकर भागना स्वीकार किया गया।आरोपित के द्वारा ग्राम महाबीरगंज बाजार से एक अन्य मोबाईल भी चोरी करना बताया। आरोपित दवाई देने और झाड़फूंक करने का झांसा देकर मोबाईल चोरी करता है।

चौकी विजयनगर के मोबाईल चोरी के दोनों मामलो में आरोपित शाहिद खान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।कार्यवाही में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे चौकी प्रभारी विजयनगर, एएसआइ कमलेश पाठक, प्रधान आरक्षक राजेश राम लकड़ा, प्रधान आरक्षक दीपक पात्रे,आरक्षक विनोद सागर, आरक्षक राजकेश्वर यादव एवं साइबर सेल बलरामपुर की भूमिका रही।