बागनदी पुलिस की एक और सफलता, 18 पेटी मध्यप्रदेश का शराब व कार जप्त…वाहन चालक मौके से फरार

बागनदी पुलिस की एक और सफलता, 18 पेटी मध्यप्रदेश का शराब व कार जप्त…वाहन चालक मौके से फरार

August 27, 2022 Off By NN Express

राजनांदगांव, 27 अगस्त। पुलिस उपमहानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के पर्यवेक्षण एवम पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्ग निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डोंगरगढ़ श्रीमती नेहा पांडे एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ के0के0 पटेल, डीएसपी मोहम्मद नासिर भाटी के दिशानिर्देश में थाना बागनदी में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी क्रम में निरीक्षक रामेंद्र कुमार सिंह थाना प्रभारी बाघनदी, सहायक उप निरीक्षक महेश राजपूत, आर0 शिवचरण मंडावी, आरक्षक आसाराम ध्रुव, आरक्षक रमेश कतलाम आरक्षक कीलेंद्र के द्वारा दिनांक 26.08.2022 जरिए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक नीला कलर के कार रेनॉल्ट ट्रिबर क्रमांक CG/08/AR/4933 जिसमे भारी मात्रा में मध्यप्रदेश ब्रांड का शराब लेकर मध्य प्रदेश से देवरी होते बाघनदी तरफ आने वाली है कि सूचना पर बागनदी बस स्टॉप चौक के पास लगाकर नाकाबंदी किये वाहन चालक अपने वाहन को तेज भगा कर स्टॉपर को ठोकर मार कर भागने लगा पुलिस को पीछे आते देखकर NH53 खैरबना जाने वाले रोड से लगभग 500 मीटर दूरी में ले जाकर वाहन को रोड किनारे खड़ी कर वाहन से उतरकर जंगल में घुस गया। अज्ञात चालक आरोपी वाहन का छोड़कर भाग गया वाहन के अंदर तलाशी लेने पर *18 पेटी गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 नग भरा हुआ सीलबंद कुल 900 नग कुल मात्रा 162000 ML कीमती ₹96,300 मध्य प्रदेश निर्मित शराब मिला* एवं एक कार रीनॉल्ट ट्रिबर क्रमांक CG/08/AR/4933 कीमती 06 लाख रुपए का जुमला ₹6,96,300 रुपये की संपत्ति जप्त कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध थाना बाघनदी में अपराध क्रमांक 64/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना बाघनदी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।