शाहीन अफरीदी की चोट पर शोएब अख्तर ने कही चौंकाने वाली बात, बोले- वर्ल्ड कप फाइनल था, पेनकिलर खाकर…

शाहीन अफरीदी की चोट पर शोएब अख्तर ने कही चौंकाने वाली बात, बोले- वर्ल्ड कप फाइनल था, पेनकिलर खाकर…

November 15, 2022 Off By NN Express

पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर कुछ ज्यादा ही उतार-चढ़ाव भरा रहा। सुपर-12 में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद बड़ी मुश्किल से पाकिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा पाई। सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने आसानी से न्यूजीलैंड को हराया, लेकिन फिर फाइनल में इंग्लैंड से पांच विकेट से हार गया। फाइनल मैच के दौरान शाहीन शाह अफरीदी को चोट आ गई थी, जिसके चलते वह अपने कोटे के पूरे चार ओवर नहीं कर पाए थे। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने शाहीन की इंजरी पर कुछ ऐसी बातें कहीं हैं, जो आपको अटपटी लग सकती हैं।

अख्तर ने जी न्यूज पर कहा, ‘जब आपका मेन गेंदबाज अनफिट होता है, तो इससे आपकी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। शाहीन कभी भी पूरी तरह से फिट नहीं था, लेकिन हम सारा दोष उस पर नहीं मढ़ सकते हैं क्योंकि उसने पिछले दो-तीन मैचों में बढ़िया गेंदबाजी की थी। लेकिन यह वर्ल्ड कप फाइनल था, तो अगर आपका पैर भी टूट गया होता, जो हो गया, वह हो गया, लेकिन दौड़ते रहो और कुछ करो। लेकिन यह हमारी किस्मत में नहीं था।’

अफरीदी दो ओवर करने के बाद ही चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने तीसरा ओवर फेंकने की कोशिश की, लेकिन पहली गेंद के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ गया था। अफरीदी ने अपनी 13 गेंदों पर 13 रन देकर एक विकेट लिया था। अख्तर का मानना है कि पेनकिलर खाकर अफरीदी को अपना तीसरा ओवर पूरा करना चाहिए था। अख्तर ने आगे कहा, ‘जब आपके पैर सुन्न हो जाते हैं, तो आपको दर्द पता नहीं चलता है। हां, आप एक युवा क्रिकेटर का करियर खतरे में डाल रहे हो, लेकिन यह वर्ल्ड कप फाइनल था। आपको अपने गेंदबाज का करियर रिस्क में डालना है या नहीं, यह कप्तान का फैसला होता है, जो काफी मुश्किल फैसला था।’