भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे CM भूपेश बघेल

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे CM भूपेश बघेल

November 15, 2022 Off By NN Express

राजनांदगांव ,15 नवंबर  मुख्‍यमंत्री भेंट-मुलाकात के तहत सीएम भूपेश बघेल आज डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। सीएम बघेल डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुमका में महाराणा प्रताप चौक का अनावरण किया।मुख्यमंत्री बघेल ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में 6.50 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस भवन में नवरात्र के समय ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी। उन्होंने मंदिर परिसर में शीतला माता कुटीर का लोकार्पण किया और कुटीर के अंदर चंदन के पौधे लगाए।

इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं विधायक भुनेश्वर शोभा राम बघेल ने भी चंदन का पौधा लगाया। इस दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह योजना इसलिए लाई गई है ताकि किसानों की उपज को उचित मूल्य मिल सके। कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य तय किया। सबको इसका लाभ मिला। गन्ने की कीमत 350 रुपये किसानों को मिल रहा है।

राशन के बारे में मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सबको हमने आधार कार्ड से लिंक कर दिया। सबका राशन कार्ड बन गया। इस पर हितग्राही हेमा देवदास ने बताया कि उनके परिवार के नौ सदस्य हैं। सबको मिलाकर 63 किलो चावल मिल रहा है। नमक, शक्कर मिल रहा है। शक्कर का 17 रुपया है। बाकी निशुल्क मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने पूछा मंहगाई किसने बढ़ाई, तो कहा कि मोदी सरकार। डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम घुमका में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। लोग मुख्यमंत्री के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। सुबह से कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है।