MAHASAMUND : रेड सिग्नल जम्प करने वाले 18 वाहन चालको के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

MAHASAMUND : रेड सिग्नल जम्प करने वाले 18 वाहन चालको के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

November 15, 2022 Off By NN Express

MAHASAMUND ,15 NOVEMBER I पुलिस अधीक्षक भोजराम (IPS) पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक ( यातायात )राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में महासमुन्द शहर के तुमगांव चौक , कांग्रेस चौक , बरौण्डा चौक में लगे ट्रेफिक सिग्नलों पर रेड सिग्नला जम्प करने वाले 18 वाहन चालकों एवं महासमुन्द शहर के सड़कों पर NO पार्किंग / अवैधानिक रूप से वाहन खड़े करने वाले दोपहिया एवं चार पहिया 07 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल की कार्यवाही करते हुए कुल 25 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 7500 / – रूपये समझौता शुल्क वसुल किया गया ।

साथ ही महासमुन्द शहर के आम नागरिकों को यातायात नियमों , संकेतों एवं ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने समझाइश दिया गया । यह कार्यवाही महासमुन्द शहर में लगातार जारी रहेगा । सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन , यातायात प्रभारी निरीक्षक इंन्द्र भूषण सिंह , रक्षित निरीक्षक नितीश आर . नायर , सहायक उप निरीक्षक नागेन्द्र दुबे एवं यातायात बल उपस्थित रहे ।