पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में हमर बेटी हमर मान एवं खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम का आयोजन

पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में हमर बेटी हमर मान एवं खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम का आयोजन

November 14, 2022 Off By NN Express
MAHASAMUND, 14 NOVENBER गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कीर्तिमान पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) पिथौरा प्रेम लाल साहू, अनुविभागीय अधिकारी (पु.) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में महासमुन्द जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र अन्तर्गत यातायात नियमों तथा सायबर अपराध व महिला/बालक बालिकाओं से संबंधित अपराधों का जागरूकता हेतु हमर बेटी हमर मान एवं खाकी के रंग स्कूल के संग के तहत् कार्यक्रम आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अन्तर्गत:-

(01) थाना सांकरा के क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 13.11.2022 को हमर बेटी हमर मान एवं खाकी के रंग स्कूल के संग के तहत ग्राम सलडीह सांकरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं, स्कूल के शिक्षकगण तथा विभिन्न समाज के सामाजिकगण उपस्थित हुए कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को यातायात नियमों , गुड टच, बैड टच, अभिव्यक्ति ऐप, महिला से संबंधित अपराध एवं बालक बालिकाओं से संबंधित अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। हमर बेटी हमर मान के तहत छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।

सभी विद्यार्थियों को अनुशासित रहते हुए पढ़ाई एवं कला कौशल के संबंध में अवगत कराया गया साथ ही मोबाईल फोन से होने वाले साइबर फ्रॉड एवं मोबाईल का सही इस्तेमाल करने हेतु आवश्यक समझाइश दिया गया तथा आज सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् खेलकूद का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खोलों को सम्मिलित किया गया। कबड्डी, क्रिकेट ,खो खो ,कुर्सी दौड़ ,लंबी कूद ,बॉलीबॉल,आदि खेलों को सम्मिलित किया गया लगभग 600 महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे, तथा दुर दराज से आए सभी महीला ,पुरुष व बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में गांव ग्रामीण, छात्र-छात्राए, सामाजिकगण तथा पुलिस विभाग से थाना सांकरा प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक शामिल रहे (02) चौकी भवरपुर क्षेत्रन्तर्गत दिनांक 13.11.2022 को ग्राम कोलिहादेवरी में हमर पुलिस हमर संग के तहत चलित थाना का कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों तथा गांव के महिला समूह को गांव में शराबबंदी हेतु प्रोत्साहित किया गया और शराब एवं अन्य नशे से होने वाली बीमारियों तथा हानि के बारे में बताया गया तथा पॉक्सो एक्ट,सायबर क्राइम, बैंक फ्रॉड, यातायात नियम, अभिव्यक्ति एप्प की जानकारी दी गई।

जन चौपाल लगा ग्राम के महिला पुरुष को किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने चौकी का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम के महिला समूह, अन्य ग्रामीण, सामाजिकगण तथा पुलिस विभाग से चौकी भवरपुर प्रभारी उनि योगेश सोनी प्रआर0 शशि भूषण बरिहा, आर0 यूचन्द बंशे, , म. आर .जंबू पटेल उपस्थित रहे।