सीएमएचओ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

सीएमएचओ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

November 12, 2022 Off By NN Express

गोरेला-पेंड्रा-मरवाही । मरीजों को सहजता से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभात चंद्र प्रभाकर द्वारा नियमित रूप से जिला अस्पताल एवम स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण एवं चिकित्स‌कों तथा अन्य स्टाफ का बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पेयजल व्यवस्था, मरीजों को दी जा रही भोजन व्यवस्था तथा गर्भवती महिला एवं बच्चों को दिये जाने वाली नियमित टीकाकरण सेवा में सुदृढ़ता लाते हुये स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने सिविल सर्जन डा. बी.पी. चंद्रा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डा. के. के. सोनी को निर्देशित किया गया। रिफरल संख्या में कमी लाने हेतु चिकित्सकों को आपसी समन्वय एवं विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लिये बिना एमरीजों को रिफरल नहीं किये जाने के लिए सख्त हिदायत दी गयी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक विभा टोप्पो एवं अस्पताल प्रबंधक यादेन्द्र कश्यप को नियमित भ्रमण कर सभी सेवा काऊंटर एवं परिसर में साफ सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट मॅनेजमेर को पूर्ण व्यवस्थित करने कहा गया। सभी चिकित्सको एवं अन्य स्टाफ को बायोमेट्रिक्स उपस्थिति पंजीयन के माध्यम से वेतन प्रदान करने सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान आर एम ओ. डा. अभिमन्यु सिंह, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद सोनी, डॉ एच. के. तंवर एवम डा. चेतन मुदिलयार भी उपस्थित थे।