CM भूपेश बैठक में बोले सड़कें लंबे समय तक चलें ऐसे बनाएं, अधिकारी कार्यों को बखूबी निभाएं

CM भूपेश बैठक में बोले सड़कें लंबे समय तक चलें ऐसे बनाएं, अधिकारी कार्यों को बखूबी निभाएं

November 12, 2022 Off By NN Express

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर के सर्किट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं। अधिकारियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का उद्देश्य है यह देखना है कि लोगों को योजनाओं का लाभ मिले।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सड़कों के मरम्मत और पैच रिपेयर में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें, जिससे सड़कें लंबे समय तक चलें।शिक्षा गुणवत्ता में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, कल ही शिकायत पर एक प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है, ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए।

Also read :-महासमुंद में MBBS की 25 सीटें बढ़ीः अब 100 नहीं 125 MBBS सीटों पर होगा एडमिशन…

स्कूलों में पढ़ाई अच्छे से होने चाहिए। शिक्षक समय से स्कूल पहुंचे और पूरे समय तक स्कूल में रहें। इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। अधिकारी इसका औचक निरीक्षण करें। जो शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित है उस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अधिकारी अच्छे से कार्य करें, जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पूरा निर्वहन करें। शासकीय कार्यों को लेकर आने वाले किसान, आवेदक आएं तो समय से उनको उनका समाधान मिले। वे निराश होकर न जाएं। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से निवास करें।