सुकमा : नक्सलियों ने कथित आत्मसमर्पित नक्सली को जन अदालत में जिंदा छोड़ने का जारी किया वीडियो

सुकमा : नक्सलियों ने कथित आत्मसमर्पित नक्सली को जन अदालत में जिंदा छोड़ने का जारी किया वीडियो

August 25, 2022 Off By NN Express

सुकमा, 25 अगस्त। नक्सलियों की चेरला एरिया कमेटी ने गुरुवार को जन अदालत का एक वीडियो जारी कर किसी आत्मसमर्पित नक्सली को जन अदालत से जिंदा वापस छोड़ते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में नक्सलियों की जन अदालत के बीच एक युवक को हाथ बांधकर खड़ा रखा गया है, युवक की आंखों पर भी पट्टी बंधी है।

नक्सल संगठन द्वारा जारी विडियो के अनुसार, इस युवक का नाम जीवन है, जिसने 03 वर्ष तक नक्सल संगठन के साथ जुड़े रहने के बाद वर्ष 2021 में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था, तभी से नक्सलियों को इसकी तलाश थी। 20 अगस्त को सुकमा और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाके के किस्टाराम के एटूपाका ग्राम से नक्सलियों ने युवक का अपहरण कर लिया। जंगल में लगाई गई जन अदालत में आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों को एकत्रित किया गया और इस युवक के आचरण के विषय में लोगों से सलाह ली गई। अंतत: नक्सल संगठन की पूछताछ और ग्रामीणों के बयानों के बाद कथित आत्मसमर्पित नक्सली जीवन को जीवन दान दे दिया गया।

नक्सलियों के जारी विडियों के संबंध में बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने अनभिज्ञता जाहिर की है, उनका कहना है कि वीडियो देखने के बाद ही कुछ बता पाएंगे।