15 रुपये के शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 1 करोड़, एक्सपर्ट ने कहा- ₹2500 पर जाएगा भाव

15 रुपये के शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 1 करोड़, एक्सपर्ट ने कहा- ₹2500 पर जाएगा भाव

November 11, 2022 Off By NN Express

Multibagger stock: शेयर बाजार में दांव लगा कर आप करोड़पति भी बन सकते हैं। बशर्ते आपमें धैर्य का गुण होना चाहिए। ऐसा ही एक शेयर विनती ऑर्गेनिक्स (Vinati Organics Ltd) का है, जिसका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस मिडकैप कंपनी (Mid cap firm) के शेयरों में पिछले 10 साल में 3,500 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, 13 साल में इस शेयर ने 13,413.22% का रिटर्न (Stock return) दिया है। 

कंपनी को मुनाफा
सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 116 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में यह 81 करोड़ रुपये था। नेट सेल्स 51 प्रतिशत बढ़कर 566.29 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 374 करोड़ रुपये थी।

ब्रोकरेज ने कहा- अभी और आएगी तेजी
सितंबर 2022 तिमाही के बाद इस स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश हैं। शेयरखान ने कहा कि एटीबीएस/आईबीबी सेगमेंट में विनती ऑर्गेनिक्स की प्रमुख ग्लोबल मार्केट हिस्सेदारी, प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो, कैपासिटी विस्तार/नए प्रोडक्ट लॉन्च और खासकर केमिकल सेक्टर में बड़े पैमाने पर निर्यात अवसर लंबे समय में फायदा पहुंचा सकते हैं। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 2,500 रुपये रखा और इस पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग दी है।

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।