सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने,लापरवाह वाहन चालको पर की जा रही है कार्यवाही

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने,लापरवाह वाहन चालको पर की जा रही है कार्यवाही

November 11, 2022 Off By NN Express

धमतरी ,11 नवंबर I पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा, रक्षित निरीक्षक / यातायात प्रभारी के. देव राजू के नेतृत्व में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एंव यातायात नियमो का कढाई से पालन कराने के उद्धेश्य से सड़क सुरक्षा एंव लापरवाह वाहन चालको पर कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर दिनांक 10.11.2022 को विशेष अभियान चलाकर जिले में 153 वाहन चालको पर मोटरयान अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में उल्लघंन करने वाले चालको पर कार्यवाही की गई I

जिसमें 77 वाहन चालको से 28,400/_ रूपये समन शुल्क वसूल किया गया एंव 76 वाहन चालको को माननीय न्यायालय में पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा इन्हे 16,200/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, साथ ही शहर में बेतरतीब नो पार्किग में खड़े वाहनो को हटाकर यातायात व्यवस्थित कर वाहन चालको पर कार्यवाही की गई एंव भविष्य में अपने वाहनो को निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करने समझाईश दिया गया ।यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। यातायात पुलिस आम नागरिको से अपील करती है कि यातायात नियमो का पालन करें सुरक्षित आवागमन कर अपने व दुसरो की जीवन की रक्षा करें।