शा.उ.मा.वि. रनई में आयोजित शिविर में 62 बच्चों के बने प्रमाणपत्र

शा.उ.मा.वि. रनई में आयोजित शिविर में 62 बच्चों के बने प्रमाणपत्र

November 11, 2022 Off By NN Express

कोरिया ,11 नवम्बर I  राज्य शासन की मंशानुरूप जिले में बच्चों को महत्वपूर्ण दस्तावेज जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए स्कूलों में कैम्प लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार स्कूलों में ही विशेष शिविर लगाकर बच्चों को जाति प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शिविर में   व्यवस्थाओं हेतु प्राचार्य, प्रधानपाठकों, शिक्षकों तथा पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे प्रमाणपत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज शिविर स्थल में बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर लंगेह के मार्गदर्शन में विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के 11 केन्द्रों में जाति प्रमाणपत्र बनाने का कार्य जारी है। शत प्रतिशत बच्चों को जाति प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से लगाए जा रहे शिविर का आयोजन 09 से 30 नवम्बर तक किया जाना है।

09 एवं 10 नवम्बर को शा.उ.मा. विद्यालय रनई केन्द्र में आयोजित शिविर में कुल 62 बच्चों के जाति प्रमाणपत्र बनाए गए। इसी प्रकार 11 एवं 12 नवम्बर को  शा.कन्या उ.मा. विद्यालय चरचा में, 14 एवं 15 नवम्बर को  शा.उ.मा. विद्यालय बालक पटना में, 16 एवं 17 नवम्बर को  शा.उ.मा. विद्यालय नगर में, 18 एवं 19 नवम्बर को शा.उ.मा. विद्यालय मनसुख में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 21 एवं 22 नवम्बर को  शा.उ.मा. विद्यालय रामानुज बैकुण्ठपुर में, 23 एवं 24 नवम्बर को शा.उ.मा. विद्यालय बुडार में, 25 एवं 26 नवम्बर को शा.उ.मा. विद्यालय जमगहना में, 28 एवं 29 नवम्बर को शा.उ.मा. विद्यालय भखार तथा 30 नवम्बर को  शा.उ.मा. विद्यालय सोरंगा एवं स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम विद्यालय खरवत में शिविर का आयोजन किया जाना है।