पीएमजीएसवाय ने शुरू किया ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य

पीएमजीएसवाय ने शुरू किया ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य

November 11, 2022 Off By NN Express


रायगढ़, 11 नवम्बर I रायगढ़ जिले में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पीएमजीएसवाय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य चल रहा है। पीएमजीएसवाय के ईई श्री मिंज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुसौर विकासखण्ड के रायगढ़ पुसौर रोड से अमलीपाली तक तथा औरदा से महुआपाली तक सड़क नवीनीकरण कार्य की तैयारी चल रही है एवं पीएमसी का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार रायगढ़ पुसौर सड़क से आमापाली तक सील कोट कार्य पूर्ण हो गया है।

रायगढ़-कनकतुरा रोड से केशला तक सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा एवं पुसौर बरमकेला रोड से सराईपाली तक बीटी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी तरह रायगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत रायगढ़ कोतरारोड से बरमुड़ा, संबलपुरी चौक-कोलाईबहाल से सराईपाली, संबलपुरी कोलाईबहाल रोड से सपनई, रायगढ़ कोलाईबहाल रोड से डूमरपाली, धनागर भूपदेवपुर रोड से हरदीझरिया, पतरापाली से कोटमार, कोसमनारा से कलमी, कुकुर्दा से नवापारा, एनएच-200 से खैरपुर, रायगढ़ खरसिया रोड से कोसमपाली तक बीटी एवं सीसी रोड का निर्माण होने जा रहा है।