अपर कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना, धान खरीदी पंजीयन, खाद बीज भंडारण, वितरण और वर्मी कम्पोस्ट के वितरण एवं भुगतान की समीक्षा की

अपर कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना, धान खरीदी पंजीयन, खाद बीज भंडारण, वितरण और वर्मी कम्पोस्ट के वितरण एवं भुगतान की समीक्षा की

August 24, 2022 Off By NN Express

जांजगीर-चाम्पा 24 अगस्त: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना, धान खरीदी पंजीयन, खाद बीज भंडारण, वितरण और वर्मी कम्पोस्ट के वितरण एवं भुगतान आदि की समीक्षा की। उन्होंने किसानों को दिए जाने वाले खाद-बीज का भंडारण, वितरण और ऋण वितरण की जानकारी ली। उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट वितरण एवं उसके भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही उनके द्वारा वित्तीय पत्रक वर्ष 2021-22 की तैयारी की स्थिति एवं प्रमाण पत्र और ब्याज अनुदान वर्ष 2021-22 की आडिट की स्थिति की समीक्षा सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी सहित शाखा प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
स/क्र