विदेशी निवेशक ने खरीद डाले इस कंपनी के 2.67 लाख शेयर, पिछले साल आया था IPO, 32% सस्ता मिल रहा स्टॉक

विदेशी निवेशक ने खरीद डाले इस कंपनी के 2.67 लाख शेयर, पिछले साल आया था IPO, 32% सस्ता मिल रहा स्टॉक

November 10, 2022 Off By NN Express

Indigo Paints Ltd Share: गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने इंडिगो पेंट्स लिमिटेड  (Indigo Paints Limited) में नई हिस्सेदारी खरीदी है। लीडिंग ग्लोबल  निवेश बैंकिंग, सिक्योरिटीज और निवेश मैनेजमेंट कंपनी  ने इंडिगो पेंट्स लिमिटेड के 2,67,000 शेयर (कुल चुकता पूंजी का 0.56 प्रतिशत) 1,343 रुपये का भुगतान करके खरीदे हैं। इसका मतलब है कि ग्लोबल  कंपनी ने इस पेंट कंपनी में ₹35,85,81,000 या ₹35.85 करोड़ का निवेश किया है। बता दें कि इंडिगो पेंट्स का पिछले साल जनवरी 2021 में आईपीओ आया था।

इस कंपनी ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी


प्रमुख बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इंश्योरेंस कंपनी ने 9 नवंबर 2022 को एक ब्लक डील में ₹1,343 प्रति शेयर के भाव पर  कंपनी के 2,50,000 शेयर खरीदे हैं। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध ब्लक डील के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने इन शेयरों को 9 नवंबर 2022 को थोक सौदे में खरीदा है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने बढ़ाई हिस्सेदारी


थोक डील  के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने ₹1,343 की कीमत पर 2.50 लाख इंडिगो पेंट्स शेयर खरीदे हैं। इसका मतलब है कि निजी बीमाकर्ता ने पेंट कंपनी में ₹33,57,50,000 या ₹33.57 करोड़ का निवेश किया है। जुलाई से सितंबर 2022 के लिए इंडिगो पेंट्स शेयरहोल्डिंग पैटर्न में, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पास कंपनी में 6,75,906 शेयर या 1.42 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसका मतलब है कि बीमाकर्ता ने कंपनी में अतिरिक्त 0.53 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

इन निवेशकों ने भी लगाए दांव


अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अशोका इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड और स्मॉल-कैप वर्ल्ड फंड कुछ अन्य प्रमुख विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) हैं जिनकी इंडिगो पेंट्स में हिस्सेदारी है। जुलाई से सितंबर 2022 तिमाही के लिए इंडिगो पेंट्स के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, अबू धाबी निवेश प्राधिकरण के पास 6,41,953 शेयर या 1.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अशोका इंडिया अपॉर्चुनिटीज़ फंड के पास 8,84,600 कंपनी के शेयर या 1.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि स्मॉल-कैप वर्ल्ड फंड के पास कंपनी के 11,03,244 शेयर या कंपनी में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी है।

इंडिगो पेंट्स ने शेयर प्राइस हिस्ट्री


इंडिगो पेंट्स का आईपीओ जनवरी 2021 में ₹1488 से ₹1490 प्रति इक्विटी शेयर के मूल्य बैंड पर लॉन्च किया गया था। पब्लिक इश्यू की शुरुआत 2 फरवरी 2021 को हुई थी। यह बीएसई और एनएसई पर ₹2607.50 पर लिस्ट हुआ और एनएसई पर बीएसई 3117.15 पर 3118.65 पर बंद हुआ। लिस्टिंग के दिन अपने आवंटियों को 100 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया। हालांकि, लिस्टिंग के बाद से ही यह शेयर बिकवाली के दौर से गुजर रहा है। लिस्टिंग के बाद इसमें 45 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है जबकि पिछले एक साल में इसमें 38 फीसदी की गिरावट आई है। YTD समय में, इंडिगो पेंट्स के शेयर की कीमत में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।