महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष अभियान

महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष अभियान

August 23, 2022 Off By NN Express

जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा जिले में निवासरत निगरानी बदमाश गुंडा बदमाश माफी बदमाश सभी पर निगाह रखने हेतु किया गया उन्हें चेक

महासमुंद , 23 अगस्त I पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल(भा.पु.से.) द्वारा लगातार जिले में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु आज विभिन्न पहलुओं में लगातार चेकिंग अभियान किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने व जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं अपराधों के रोकथाम के लिए महासमुंद जिले के आदतन बदमाश जो न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित हो चुके हैं जिन्हें निगरानी में रखा गया है या वे गुंडा बदमाश जो सदैव समाज के लिए घातक साबित रहते है उनकी वर्तमान स्थिति जानने व गतिविधियों की जानकारी के लिए आज समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पु.) तथा जिले थाना/चैकीयों प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान चलाकर निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश, माफी बदमाश आदि चेक करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अभियान में थाना में पंजीबध्द निगरानी बदमाश, जिला बदर, हिस्ट्री सिटर, आदतन अपराधी, माफी बदमाश तथा थाना/चैकी क्षेत्रान्तर्गत गुण्डा बदमाश आदि चेक करने हेतु विशिष्ट अभियान हेतु निर्देशित किया। जिसमें महासमुन्द जिले के समस्त पुलिस थाना/चैकीयों में थाना में पंजीबध्द निगरानी बदमाश, जिला बदर, हिस्ट्री सिटर, आदतन अपराधी रिकार्ड लेकर बारिकी से चेक किया।

जिसमें महासमुन्द जिले 12 थानों में कुल 67 निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश को चेक किया गया तथा 05 चैकियों से कुल 04 निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश को चेक किया गया तथा चेकिंग दौरान पुलिस मित्र बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं अपराधी गतिविधियों से दूर रहने की समझाईस दी गयी।

उपरोक्त अभियान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव व समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के थाना चैकीयों प्रभारियों के द्वारा चलाया गया।