गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, जानें सोना-चांदी का आज भाव

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, जानें सोना-चांदी का आज भाव

November 10, 2022 Off By NN Express

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की है। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले हैं। सुबह 9.25 बजे BSE का सेंसेक्स 299.89 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट आई है और यह 60733.66 के स्तर पर खुला है। इसी तरह, निफ्टी 50 में 79.90 अंक या 0.44 फीसदी लुढ़का है और यह 18077.10 के स्तर पर खुला है। अभी सेंसेक्स के 30 शेयर में सें 22 शेयर लाल निशान पर बने हुए हैं।

सुबह के कारोबार में बिकवाली दर्ज हुई है। निफ्टी में सबसे अधिक गिरावट ऑटो इंडेक्स में दिखाई दी है और यह आज 1.45 फीसदी कमजोर साबित हुए हैं। इसके अलावा आईटी, बैंक, एफएससीजी और फाइनेंशिसल इंडेक्स में भी गिरावट आई है। यह सभी इंडेक्स आधे फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं। हालांकि फार्मा इंडेक्स में रौनक रही है और यह सुबह के समय करीब 1 फीसदी बढ़त पर रहे हैं। वहीं, रियल्टी व मीडिया इंडेक्स भी लुढ़के हैं। साथ ही, हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली का माहौल है।

सोना-चांदी का क्या रहा भाव 

 मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने के भाव में जहां हल्‍का उछाल आया है, वहीं चांदी का रेट  डाउन हुआ है। एमसीएक्‍स पर सोने का भाव गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 0.10 फीसदी तेज हुआ है। वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 0.34 फीसदी टूट गया है। गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 54 रुपये मजबूत होकर 51,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने का भाव आज 51,541 रुपये पर पर खुला था।

खुलने के बाद एक बार यह 51,568 रुपये तक गया। लेकिन, कुछ देर बाद ही भाव गिरकर 51,560 रुपये पर आ गया। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी का भाव टूटा है। चांदी का रेट आज 208 रुपये टूटकर 61,353 रुपये पर पहुंच गया है। चांदी का भाव 61,360 रुपये पर खुला था। एक बार भाव 61,393 रुपये तक चला गया। बाद में मांग में कमी से भाव थोड़ा टूटा और चांदी 61,353 रुपये पर ट्रेड करने लगी।