भारत को मिली महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी

भारत को मिली महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी

November 10, 2022 Off By NN Express

नई दिल्ली ,10 नवंबर  भारतीय मुक्केबाजी के लिए एक और बड़ी खुशी आई है क्योंकि भारत को 2023 IBA महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का होस्ट चुना गया है। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उमर क्रिमलेव और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट अजय सिंह के बीच समझौता साइन किया गया। वर्तमान विश्व चैंपियन निखत जरीन भी इस मौके पर वहां मौजूद थी। गौरतलब है कि IBA के प्रेसिडेंट क्रिमलेव पहली बार भारत के दौरे पर आए हैं। 

क्रिमलेव ने कहा, यह मेरा पहला सफर है और यह अब तक काफी शानदार रहा है। भारत बॉक्सिंग के लिए काफी जोशीला देश है और यहां वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन कराना एक शानदार मौका होगा कि अधिक महिलाओं को इस खेल में आने के लिए प्रेरित किया जा सके और खेल को पहले से कहीं अधिक प्रसारित किया जा सके। BFI ने भारत में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए काफी ज्यादा काम किया है और मुझे भरोसा है कि वे ऐसा इवेंट होस्ट करेंगे जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।