अधिकारियों को दिया निर्वाचन प्रशिक्षण

अधिकारियों को दिया निर्वाचन प्रशिक्षण

November 8, 2022 Off By NN Express

कांकेर ,08 नवंबर  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन के लिए गठित मीडिया मॉनिटरिंग समिति  (एमसीएमसी) के सदस्यों, सेक्टर अधिकारियों, व्यय लेखा और मास्टर ट्रेनर्स को आज सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शारदा अग्रवाल और  रूपेश वर्मा ने प्रशिक्षण दिया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एस. अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम सहित सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान शारदा अग्रवाल ने मीडिया मॉनिटरिंग सर्टिफिकेशन कमेटी के विभिन्न इकाई-प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, एफएम और रेडियो इकाई,

इलेक्ट्रानिक मीडिया अनुवीक्षण इकाई के सदस्यों को उनके कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। पेड न्यूज का अनुवीक्षण, निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी और  राजनैतिक दलों के  विज्ञापन, सोशल मीडिया से  किए जा रहे प्रचार-प्रसार के संबंध में भी प्रशिक्षण देकर शंका समाधान भी किया गया। रूपेश वर्मा ने  इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की तैयारी, मतदान दलों को प्रशिक्षण, सामग्री वितरण, मतदान दिवस को मॉक पोल कराना, पीठासीन अधिकारियों और  मतदान अधिकारियों के दायित्व इत्यादि के संबंध में विस्तार से बताया।