आयकर के छापे में 100 करोड़ की अघाेषित संपत्ति का खुलासा…

आयकर के छापे में 100 करोड़ की अघाेषित संपत्ति का खुलासा…

November 8, 2022 Off By NN Express

रांची ,08 नवंबर । झारखण्ड में कोयला व्यापार, परिवहन, लौह खनन आदि से जुड़े कुछ व्यापारिक समूहों के यहां की गई छापेमारी में 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन/निवेश का पता चला है। 4 नवंबर को शुरू की गई कार्रवाई की जद में दो नेता और उनके सहयोगी भी शामिल हैं। पिछले तीन दिनों तक चली आयकर विभाग की छापेमारी में 100 करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी मिली है। तीन दिनों तक की गई छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने मंगलवार को इस बारे में बयान जारी कर जानकारी साझा की है।

आयकर विभाग की टीम ने झारखंड में 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी रांची, गोड्डा, बेरमो, दुमका, जमशेदपुर, चाईबासा के अलावा बिहार के पटना और उत्तर प्रदेश के गुरुग्राम और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई थी। इस छापेमारी के दौरान 2 करोड़ रुपये से अधिक नगदी जब्त हुआ था। आयकर विभाग की टीम ने 16 बैंक लाकर को जांच के अधीन रखा है। इसकी जांच की जा रही है। विभाग को पता चला है कि 100 करोड़ से अधिक के निवेश और संपत्ति को आरोपितों ने छिपाया है।