भारत आयेंगे रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव

भारत आयेंगे रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव

November 10, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली । रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव सोमवार को भारत-रूस अंतरसरकारी आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर यहां आएंगे। रूस के राजदूतावास ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि मंतुरोव भारत की दो दिन की कामकाजी यात्रा पर सोमवार को मुंबई में रूसी-भारतीय बिजनेस फोरम के पूर्ण सत्र में भाग लेंगे।

रूसी राजदूतावास की विज्ञप्ति के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य दोनों देशों के उद्यमियों के बीच सहयोग संबंधों का विस्तार करना है। फोरम में औद्योगिक सहयोग, परिवहन और रसद, वित्त, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और अंतरक्षेत्रीय संबंधों सहित बातचीत के वर्तमान क्षेत्रों पर विषयगत सत्र शामिल होंगे। इसका आयोजन बिजनेस काउंसिल फॉर कोऑपरेशन विद इंडिया और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा किया जाता है।

रूसी राजदूतावास के अनुसार 12 नवंबर को नयी दिल्ली में श्री मंतुरोव विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर के साथ व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर रूसी-भारतीय अंतर सरकारी आयोग के 25वें सत्र की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे। रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री की कई द्विपक्षीय बैठकों की भी योजना है।