राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस के मौके पर वेदांता एल्युमिनियम और बाल्को मेडिकल सेंटर लोगों को कर रहे हैं शिक्षित

राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस के मौके पर वेदांता एल्युमिनियम और बाल्को मेडिकल सेंटर लोगों को कर रहे हैं शिक्षित

November 9, 2024 Off By NN Express

ओडिशा व छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य रैलियाँ, विशेषज्ञ वार्ताएं और स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किए गए

रायपुर, नवम्बर 2024: राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस के मौके पर भारत की सबसे बड़ी एल्युमिनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्युमिनियम ने बाल्को मेडिकल सेंटर, छत्तीसगढ़ के सहयोग से जागरुकता एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन किया जिनका लक्ष्य कैंसर की रोकथाम, रोग की शीघ्र पहचान और उपचार विकल्पों के बारे में जनता का मार्गदर्शन करना था। सभी गतिविधियां इस वर्ष की थीम ’’जल्दी पहचान, बचा सकती है आपकी जान’’ के इर्दगिर्द रहीं।

अग्रसक्रिय स्वास्थ्य अभ्यासों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वेदांता एल्युमिनियम ने भारत के सबसे अग्रणी कैंसर केयर अस्पतालों में से एक बाल्को मेडिकल सेंटर, छत्तीसगढ़ के सहयोग से स्वास्थ्य जागरुकता रैली, ओडिशा के दूरदराज के इलाकों में पब्लिक स्क्रीनिंग कैम्प एवं कम कीमतों में स्वास्थ्य जांच के शिविर आयोजित किए। इनके अलावा, विशेषज्ञ वार्ताएं संचालित की गईं ताकि लोगों को जीवनशैली परिवर्तन तथा कैंसर के साथ जुड़े जोखिम कारकों का ज्ञान देकर उन्हें सशक्त किया जा सके।

भारत में नौ में से एक व्यक्ति को कैंसर होने की संभावना है, इसमें फेफड़ों और स्तन कैंसर सबसे आम हैं। राष्ट्रीय कैंसर जागरुगता दिवस 7 नवम्बर को मनाया जाता है, इस दिन जल्द पहचान, रोकथाम व जीवनशैली में परिवर्तन के महत्व से लोगों को परिचित कराया जाता है ताकि इस बढ़ती जन स्वास्थ्य समस्या का मुकाबला किया जा सके।

भवानीपटना, ओडिशा में लोगों को शिक्षित करने के लिए कैंसर जागरुकता रैली आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय नर्सिंग कॉलेजों से 150 से अधिक सहभागियों ने हिस्सा लिया। सामुदायिक भागीदारी में मदद के लिए एक कैंसर और सिकल सैल स्क्रीनिंग का संयुक्त कैम्प जिला अस्पताल में आयोजित किया गया। इसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस कैम्प में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुचेता पाणी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रोग्राम मैनेजर श्री भवानीशंकर और बीएमसी में वरिष्ठ सलाहकार एवं ब्लड ट्रांस्फ्यूज़न मेडिसिन व इम्यूनोहिमेटोलॉजी के प्रमुख डॉ नीलेश जैन ने उपस्थिति दर्ज की।

लांजिगढ़, ओडिशा में 30 गांवों में एक सप्ताह का कैंसर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का लक्ष्य स्थानीय समुदायों को कैंसर के प्रारम्भिक लक्षणों व संकेतों के बारे में शिक्षित करना, आम जोखिम कारकों पर रोशनी डालना और नियमित स्क्रीनिंग के महत्व पर बल देना है। इसके तहत 250 सहभागियों (कर्मचारी व बिज़नेस पार्टनर) की एक बाइक रैली निकाली जाएगी जो 15 गांवों का दौरा करेगी, इससे यह मुद्दा लोगों की नजरों में आएगा और वे इससे जुड़ेंगे। इसके अतिरिक्त 9 नवम्बर को बीएमसी के सहयोग से एक निशुल्क कैंसर जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसके अंतर्गत स्तन, मुख व गर्भाशय-ग्रीवा के कैंसरों के लिए मोबाइल जांच सेवाएं प्रदान की जाएंगी; ये सेवाएं समुदाय के सदस्यों, व्यापारिक साझेदारों और कर्मचारियों के लिए समान रूप से उपलब्ध होंगी।

इन कोशिशों को और बढ़ावा देने के लिए वेदांता ने एक विशेषज्ञ चर्चा की मेजबानी भी की जिसकी अगुआई वेदांता के बीएमसी के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ श्रवण नादकर्णी द्वारा की गई। इस चर्चा का लक्ष्य था सभी वेदांता कर्मचारियों को कैंसर रोकथाम, जल्द पहचान व इलाज के विकल्पों के विषय में शिक्षित करना तथा जोखिमों को कैसे कम किया जाए और अपनी सेहत की जिम्मेदारी कैसे संभाली जाए इस बारे में उनका मार्गदर्शन किया गया। डॉ नादकर्णी ने इस सत्र में लोगों को बेहद अहम जानकारी दी, जिससे उन्हें सेहत संबंधी जानकारीपूर्ण फैसले लेने में मदद मिलेगी।

इस दिवस के महत्व पर वेदांता एल्युमिनियम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री सुनील गुप्ता ने कहा, ’’वेदांता एल्युमिनियम में हम अपने समुदायों को शक्तिपूर्ण व स्वास्थ्यकर जीवन जीने के लिए प्रेरित व सशक्त करना चाहते हैं। इस प्रकार की पहलों द्वारा हम कैंसर के साथ जुड़ी नकारात्मक धारणा को दूर करना चाहते हैं और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच देना चाहते हैं। हम न केवल सामुदायिक जागरुकता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं बल्कि हम एक सहयोगकारी परिवेश को भी पोषित कर रहे हैं, जहां लोग शीघ्र रोग पहचान, उपचार व देखभाल के लिए सशक्त महसूस करते हुए आगे आएं।’’

बाल्को मेडिकल सेंटर की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भावना सिरोही ने कहा, ’’राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस हमें इस बात का पुनः ध्यान दिलाता है कि कैंसर के बारे में जागरुकता बढ़ाने और अग्रसक्रिय स्वास्थ्य विकल्पों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। बाल्को मेडिकल सेंटर में हमारा मिशन समुदायों को प्रेरित करना है। कैंसर से असरदार ढंग से लड़ने के लिए नियमित जांच, स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली और समय पर चिकित्सीय मदद अत्यंत आवश्यक है।’’

पिछले महीने वेदांता के बीएमसी ने स्तन कैंसर जागरुकता माह के अवसर पर महिलाओं के लिए निशुल्क डिजिटल मैमोग्राफी स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। वेदांता एल्युमिनियम का अत्याधुनिक कैंसर उपचार केन्द्र 2018 में अपनी स्थापना के बाद से भारत में ऑन्कोलॉजी केयर के क्षेत्र में एक नेशनल लीडर के तौर पर स्थापित कर चुका है। बीएमसी की मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन ने पड़ोसी गांवों में 45 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए, स्वयं स्तन परीक्षण के बारे में महिलाओं को शिक्षित किया और नियमित जांच की अहमियत उन्हें समझाई।

वेदांता एल्युमिनियम ओडिशा व छत्तीसगढ़ में वंचित समुदायों के लिए अनेक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराती है और स्थानीय स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में योगदान दे रही है। कम्पनी द्वारा की गई पहलों में हैं:

मोबाइल हैल्थ यूनिटः ये दूरदराज के इलाकों में साप्ताहिक प्राथमिक देखभाल सेवाएं प्रदान करती हैं व साथ ही 24/7 ऐम्बुलेंस सेवा।
वेदांता हॉस्पिटल, लांजिगढ़ः 20 बिस्तरों वाला यह मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल आसपास के समुदायों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है।
नंद घरः ये आधुनिक आंगनवाड़ी है, जो महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और विकास पर केन्द्रित है।
वेदांता डायग्नोस्टिक सेंटरः झारसुगुडा व लइकेरा में स्थित ये केन्द्र किफायती दामों पर रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी सेवाएं प्रदान करते हैं।
बाल्को हॉस्पिटलः 120 बिस्तरों वाला यह अस्पताल उन्नत चिकित्सा सेवाओं के साथ हर साल 1.80 लाख से ज्यादा लोगों को सेवाएं प्रदान करता है।
बाल्को मेडिकल सेंटरः नया रायपुर स्थित 170 बिस्तरों वाला यह ऑन्कोलॉजी सेंटर सम्पूर्ण कैंसर केयर मुहैया कराता है।

वेदांता लिमिटेड की इकाई वेदांता एल्युमिनियम भारत की सबसे बड़ी एल्युमिनियम उत्पादक है। वित्तीय वर्ष 24 में 23.7 लाख टन उत्पादन के साथ कंपनी ने भारत के कुल एल्युमिनियम का आधे से ज्यादा हिस्सा उत्पादित किया। यह मूल्य संवर्धित एल्युमिनियम उत्पादों के मामले में अग्रणी है, जिनका उपयोग कई अहम उद्योगों में किया जाता है। वेदांता एल्युमिनियम को एल्युमिनियम उद्योग में एस एंड पी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असैसमेंट 2023 में पहली वैश्विक रैंकिंग मिली है, यह उपलब्धि कंपनी की सस्टेनेबल विकास प्रक्रियाओं को प्रतिबिम्बित करती है। भारत में अपने विश्वस्तरीय एल्युमिनियम स्मेल्टर्स और एल्यूमिना रिफाइनरी के साथ कंपनी हरित भविष्य के लिए विभिन्न कार्यों में एल्युमिनियम के प्रयोग को बढ़ावा देने और इसे ’भविष्य की धातु’ के रूप में पेश करने के अपने मिशन में लगातार आगे बढ़ रही है।