इस IPO में निवेश करने वाले महीने भर में ही मालामाल, 55 रुपये का शेयर पहुंचा 193 के पार

इस IPO में निवेश करने वाले महीने भर में ही मालामाल, 55 रुपये का शेयर पहुंचा 193 के पार

November 8, 2022 Off By NN Express

Good Return IPOs: अक्टूबर में 14 कंपनियों के आईपीओ आए और बीएसई पर लिस्ट हुए। इनमें से 9 कंपनियों के आईपीओ लिस्टिंग प्राइस से अभी ऊपर हैं, जिनमें से दो आईपीओ ने अब तक 100 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। केवल एक महीने में कनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम लिमिटेड ने जहां 138.65 फीसद का रिटर्न दिया है तो वहीं, स्टीलमैन टेलीकॉम ने 130.05 फीसद। दोनों कंपनियां 10 अक्टूबर को लिस्ट हुई थीं। 

इश्यू प्राइस से करीब-करीब पौने 4 गुना उछाल

बीएसई पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक कनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम लिमिटेड के आईपीओ का इश्यू प्राइस 55 रुपये था और 10 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 115.40 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग डे पर आईपीओ के निवेशकों को प्रति शेयर 60.40 रुपये का फायदा हुआ।

अभी 193.65 रुपये पर है शेयर का भाव

मौजूदा समय में यह स्टॉक 193.65 रुपये पर है, जो लिस्टिंग प्राइस से 138.65 फीसद ऊपर है। अगर इश्यू प्राइस से इसकी तुलना की जा जाए तो अब तक यह करीब-करीब 352  फीसद उछल चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 208.75 और लो 109.95 रुपये है।