Whatsapp Trick:व्हा ट्सएप पर कैसे डाउनलोड करें दूसरों का स्टेटस? जानिए आसान तरीका..
November 7, 2024WhatsApp Trick: वाॅट्सऐप पर दूसरों का स्टेटस भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए एक आसान तरीका है। आइए जानते हैं।
वाॅट्सऐप (WhatsApp) दुनियाभर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में वाॅट्सऐप के करोड़ों यूज़र्स हैं। वॉट्सऐप पर यूज़र्स को कई फीचर्स मिलते हैं और उन फीचर्स में से एक है वॉट्सऐप स्टेटस (WhatsApp Status)। वाॅट्सऐप ने यह फीचर इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) के स्टोरीज़ फीचर से प्रेरित होकर लॉन्च किया था, लेकिन अब यह फीचर काफी लोकप्रिय हो चुका है। हम अक्सर ही वाॅट्सऐप पर स्टेटस पोस्ट करते हैं और दूसरे लोगों का स्टेटस भी देखते हैं। कई बार हम अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का ऐसा कोई स्टेटस देखते हैं जो हमें पसंद आ जाता है। ऐसे में हमारा उस स्टेटस को डाउनलोड करने का मन होता हैं। यूं तो स्क्रीनशॉट फीचर से उसकी तस्वीर ली जा सकती है, लेकिन वो डाउनलोड की तरह काम नहीं करता। वाॅट्सऐप पर स्टेटस डाउनलोड करने का फीचर उपलब्ध नहीं हैं, पर एक आसान ट्रिक के ज़रिए ऐसा किया जा सकता है।
दूसरे यूज़र का वाॅट्सऐप स्टेटस डाउनलोड करने का तरीका
वाॅट्सऐप पर किसी अन्य यूज़र का स्टेटस आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सिर्फ एक आसान ट्रिक का इस्तेमाल करना है। आइए जानते हैं कैसे करें दूसरे का वॉट्सऐप स्टेटस डाउनलोड।
⊛ सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से वाॅट्सऐप के लिए स्टेटस सेवर डाउनलोड करें।
⊛ इसके बाद ऐप को ओपन करें और स्टोरेज सक्सेस की परमिशन दें।
⊛ अब वाॅट्सऐप स्टेटस विंडो को ओपन करें और जिस स्टेटस को डाउनलोड करना है उसे ओपन करें।
⊛ इसके बाद स्टेटस सेवर ऐप को अपने फोन में ओपन करें।
⊛ अब आपको वॉट्सऐप पर देखे हुए सभी स्टेटस इस ऐप में दिखेंगे। यहाँ से अपनी अपनी इच्छा वाला स्टेटस डाउनलोड कर सकेंगे।
नोट :- यह ट्रिक सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ही काम करती है।