राज्योत्सव के मद्देनजर यातायात पुलिस ने जारी किया आंशिक परिवर्तित मार्ग नक्शा

राज्योत्सव के मद्देनजर यातायात पुलिस ने जारी किया आंशिक परिवर्तित मार्ग नक्शा

November 5, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) राज्योत्सव के मद्देनजर यातायात पुलिस ने जारी किया आंशिक परिवर्तित मार्ग नक्शा
कोरबा : कोरबा अंचल के घंटाघर ओपन थियेटर में 5 नवंबर को राज्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। आम जनता को परेशानी से बचाने आंशिक मार्ग परिवर्तित नक्शा यातायात पुलिस विभाग की और से जारी किया गया हैं। जिसके अंतर्गत कार्यक्रम के दौरान 14.00 बजे से आंशिक मार्ग परिवर्तित नक्शा के आधार पर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलाई जाएगी।
इसके अंतर्गत सीएसईबी चौक से आने वाले भारी वाहनों को बुधवारी चौक से परिवर्तित कर आईटीआई चौक कोसाबाडी के आगे रिसदी चौक भेजा जाएगा। कोसाबाडी चौक से सुभाष चौक की ओर आने वाले भारी वाहनों को कोसाबाडी चौक से आईटीआई चौक परिवर्तित मार्ग में भेजा जाएगा। गुरु घासीदास चौक से महाराणा प्रताप चौक की ओर आने वाले वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर चौक की ओर परिवर्तित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

  • पार्किंग व्यवस्था
    राज्य उत्सव में शामिल होने के लिए आने वाले वाहनों के लिए मिनीमाता महाविद्यालय, आर.पी. नगर दशहरा मैदान तथा फेस वन दशहरा मैदान सुभाष चौक में पार्किंग निर्धारित की गई है।