बालको वनपरिक्षेत्र के बेला क्षेत्र में हाथी कर रहे विचरण-दहशत

बालको वनपरिक्षेत्र के बेला क्षेत्र में हाथी कर रहे विचरण-दहशत

November 4, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) बालको वनपरिक्षेत्र के बेला क्षेत्र में हाथी कर रहे विचरण-दहशत
कोरबा : कोरबा जिले में बालको वनपरिक्षेत्र के बेला क्षेत्र में इन दिनों हाथी के विचरण की खबर से हड़कंप मच गया है। स्थानीय निवासियों ने हाथी को कई बार क्षेत्र में घूमते देखा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। वन विभाग की टीम को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने सतर्कता बढ़ा हाथी पर नजर रखी जा रही है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथी संभवतः भोजन और पानी की तलाश में इस क्षेत्र में आया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा हैं कि वे हाथी के करीब न जाएं और सावधानी बरतें। इसके साथ ही वन विभाग की टीम हाथी की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है और उसके सुरक्षित मार्ग की योजना तैयार कर रही है ताकि हाथी जंगल की ओर लौट सके। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी के विचरण से उनकी फसलों को नुकसान पहुंचने का खतरा है, और जान-माल की सुरक्षा को लेकर वे चिंतित हैं। वन विभाग ने हाथी को सुरक्षित दूरी से ट्रैक करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गश्त बढ़ा दी है।