भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 147 रन
November 3, 2024मुबंई । रवींद्र जडेजा और अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 के स्कोर पर समेट दिया। इसी के साथ भारत को मुश्किल पिच पर मैच जीतने के लिए 147 रन बनाने का लक्ष्य मिला हैं।
आज यहां वानखेड़े की न्यूजीलैंड ने कल के 171 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। स्कोर में अभी चार रन जुडे थे कि रवींद्र जडेजा ने आकाश दीप के हाथों एजाज पटेल (आठ) को कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का 45.5 ओवर में 174 के स्कोर पर समापन कर दिया।
इससे पहले दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 263 रन के जवाब में मेहमान टीम ने नौ विकेट पर 171 रन बना लिये थे। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाये थे। भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रनों की बढ़त ली थी
दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा सर्वाधिक पांच विकेट लिये। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके। आकाश दीप और वशिंगटन सुंदर को एक एक विकेट मिला।