सहायक अवर निरीक्षक (ASI) ने अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर की आत्महत्या

सहायक अवर निरीक्षक (ASI) ने अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर की आत्महत्या

November 3, 2024 Off By NN Express

एक सहायक अवर निरीक्षक (ASI) आज तड़के अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह चार-पांच बजे के बीच में गांधी मैदान थाना क्षेत्र में

पटना। बिहार में राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में एक सहायक अवर निरीक्षक (ASI) आज तड़के अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह चार-पांच बजे के बीच में गांधी मैदान थाना क्षेत्र में पटना जिले में पुलिस लाइन में तैनात एएसआई अजीत कुमार ने अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि मृतक अजीत कुमार भोजपुर जिले के रहने वाले थे। वर्तमान में बल में वह रिजर्व में थे और उनकी ड्यूटी लगातार स्कॉट में लग रही थी।

सहरावत ने बताया कि मौके पर पहुंची विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है। टीम ने मौके से एएसआई की सर्विस पिस्तौल, खोखा एवं साक्ष्य बरामद कर ली है। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। परिजन घटनास्थल पर मौजूद हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।