सीएम आतिशी की घोषणा : अब विधायक निधि की राशि को बढ़ाई
October 10, 2024दिल्ली। दिल्ली में विधायक फंड (MLA LAD फंड) में गुरुवार को सरकार ने बड़ी बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। विधायक फंड प्रति विधायक 15 करोड रुपये प्रतिवर्ष किया गया है, अभी यह सालाना 10 करोड़ रुपये प्रति विधायक थी। बता दें कि दिल्ली का विधायक फंड पूरे देश में सबसे ज्यादा है। दिल्ली सरकार के कैबिनेट ने आज इस प्रस्ताव को मंजूरी दी, इसके बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा की।
सरकार लोगों के लिए काम करना जारी रखेगी
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि देश के किसी अन्य राज्य के पास इतनी विधायक निधि नहीं है। गुजरात 1.5 करोड़ रुपये देता है, आंध्र प्रदेश-कर्नाटक दो करोड़ रुपये देते हैं। हमारी सरकार पूरे देश में सबसे अधिक विधायक निधि देती है। दिल्ली सरकार लोगों के लिए काम करना जारी रखेगी।
भाजपा विधायक भी कर रहे थे निधि बढ़ाने की मांग
वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह फंड इसलिए बढ़ाया गया है ताकि विधायक अपने-अपने इलाके में काम कर सकें। इस साल काफी बारिश हुई है। सड़कों और फुटपाथों को काफी नुकसान हुआ है। सीवर की भी समस्या हो रखी है। भाजपा के विधायक मुझसे मिले थे वो भी यह मांग कर रहे थे।