पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे 7,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे 7,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

October 9, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि वह लगभग 7,000 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित परियोजना लागत के साथ नागपुर में डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन की आधारशिला रखेंगे। इससे नागपुर शहर और विदर्भ क्षेत्र को लाभ होगा।

कहा गया है कि प्रधानमंत्री शिरडी हवाई अड्डे पर 645 करोड़ रुपये से अधिक के नए एकीकृत टर्मिनल की आधारशिला भी रखेंगे। इससे शिरडी आने वाले पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। सभी के लिए सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप पीएम मोदी मुंबई, नासिक, जालना, अमरावती, गढ़चिरौली, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, हिंगोली और अंबरनाथ में स्थित 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे।