कैबिनेट मंत्री नेताम की उपस्थिति में कोरिया में आवास मेला 10 को

कैबिनेट मंत्री नेताम की उपस्थिति में कोरिया में आवास मेला 10 को

October 7, 2024 Off By NN Express

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की सहूलियत के लिए सामग्री प्रदाता भी होंगे उपस्थित

बैकुण्ठपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों के लिए जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम के आतिथ्य में आवास मेला आयोजित किया जाएगा। 10 अक्टूबर को जिला पंचायत कोरिया के आडिटोरियम में एक दिवसीय प्रधानमंत्री आवास मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें अविभाजित कोरिया जिले के सभी जनपद पंचायतों के पात्र हितग्राहियों के साथ कोरिया एवं एमसीबी जिले के अलग अलग क्षेत्रों के सामग्री प्रदाताओं को भी शामिल किया जाएगा जिससे आने वाले समय में हितग्राहियों को आवास बनाने के लिए सभी संसाधन सहजता से मिल सकेंगे।

इस आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अविभाजित कोरिया जिले के 18 हजार 212 पात्र हितग्राहियों को योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में लाभान्वित कराया जा रहा है। सभी पात्र हितग्राही जल्द से जल्द अपना पक्का आवास पूर्ण कर सकें इसके लिए उन्हें संसाधन सामग्री प्रदान करने वालों के संपर्क में लाने  के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि इस आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री व छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम जी उपस्थित होंगे। साथ ही क्षेत्र के सम्मानीय विधायक गण भी आयोजन में शामिल होंगे। सम्मानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों पात्र हितग्राहियों को आवास पूर्णता पर उपहार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पात्रता अनुसार योजना का लाभ पाने वाले हितग्राहियों को उनके आवास की स्वीकृति हेतु आदेश प्रदान किया जाएगा। जिला पंचायत सीइओ डॉ आशुतोष ने बताया कि आवास मेला के आयोजन के दौरान माननीय जनप्रतिनिधिगण पात्र हितग्राहियों को विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के तहत पात्रतानुसार विभिन्न आदान सामग्री का भी वितरण करेंगे।