वैशाली नगर के शासकीय स्कूलों में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीनों का इंस्टॉलेशन शुरू

वैशाली नगर के शासकीय स्कूलों में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीनों का इंस्टॉलेशन शुरू

October 6, 2024 Off By NN Express

विधायक रिकेश सेन बोले: बहनों और बेटियों के आत्म-सम्मान व शिक्षा के लिए जरूरी

भिलाई नगर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर वैशाली नगर विधानसभा के लिए एक और बड़ी घोषणा पूरी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की गई विधायक रिकेश सेन की पहल के तहत आज विधानसभा क्षेत्र की 16 शासकीय स्कूलों में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीनें इंस्टॉल की जा रही हैं। इस कदम का उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों तक आसान पहुंच प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना, मासिक धर्म से जुड़ी रूढ़ियों को तोड़ना और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है।

आत्म-सम्मान और शैक्षणिक विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान कई छात्राएं स्कूल नहीं जा पातीं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीनें इस समस्या का समाधान कर छात्राओं की अनुपस्थिति और स्कूल छोड़ने की दर को कम करेंगी। इन मशीनों के जरिए छात्राओं को स्वच्छ और किफायती मासिक धर्म उत्पाद उपलब्ध होंगे, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे नियमित रूप से स्कूल आ सकेंगी। यह पहल छात्राओं के बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन, आत्म-सम्मान और व्यक्तिगत विकास में भी मददगार साबित होगी।

रोटरी क्लब का योगदान और भविष्य की योजना
सेन ने जानकारी दी कि इस पहल के लिए रोटरी क्लब आफ भिलाई ग्रेटर के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल और उनकी टीम ने 16 मशीनें उपलब्ध कराई हैं, जिन्हें नवरात्रि के शुभ अवसर पर स्कूलों में इंस्टॉल किया जा रहा है। जरूरत के अनुसार और भी मशीनें लगाने की योजना है, जिसे रोटरी क्लब धीरे-धीरे पूरा करेगा। वैशाली नगर छत्तीसगढ़ की पहली विधानसभा है, जहां शासकीय स्कूलों में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं। इन मशीनों की रिफिलिंग की जिम्मेदारी रोटरी क्लब आफ भिलाई पिनाकल ने ली है।

सुविधाजनक और सुरक्षित वेंडिंग मशीनें
रोटरी क्लब के प्रेसीडेंट संदीप अग्रवाल ने बताया कि इन मशीनों में सेनेटरी पैड्स को हाइजीनिक तरीके से स्टोर किया जाएगा, जिससे पैड लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे। मशीनों में लॉक सिस्टम और आसान रिफिलिंग की सुविधा है। विधायक सेन की इस पहल को भिलाई के सभी स्कूलों और कॉलेजों तक विस्तार देने की योजना है, ताकि सभी छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।

आज से 16 शासकीय स्कूलों में इन मशीनों का इंस्टॉलेशन शुरू किया गया है, जो छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।