टी 20 क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुए पांच सटोरिए चढे पुलिस के हत्थे

टी 20 क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुए पांच सटोरिए चढे पुलिस के हत्थे

November 6, 2022 Off By NN Express

जयपुर,06 नवंबर । मुहाना थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम दक्षिण (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टी20 क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुए पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया। जो वर्ल्ड कप के टी20 क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान पर सट्टा लगा रहे थे। जिनके पास से पुलिस ने 17 मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट, नोट गिनने की मशीन, केलकुलेटर समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार सटोरिए मोबाइल ऐप के जरिए पिछले कई सालों से सट्टे का जाल राजस्थान में बिछा चुके हैं।

इसके अलावा इन सटोरियों ने सट्टे का कारोबार सेफ्रोन, सफायर नाम की कई एप पर चला रखा है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच हो रहे टी 20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए रवि निहलानी (29) निवासी रजत पथ मानसरोवर हाल सनशाइन प्राइम धानुका अपार्टमेंट मुहाना, लक्ष्मण लालवानी (42) निवासी क्रिश्चियन गंज जिला अजमेर हाल सनशाइन प्राइम धानुका अपार्टमेंट मुहाना,विजय निहलानी (42) निवासी रजत पथ मानसरोवर हाल सनशाइन प्राइम, धानुका अपार्टमेंट मुहाना

अनिल कुमार छतवानी (43) निवासी प्रताप नगर जिला भीलवाडा हाल सनशाइन प्राइम, धानुका अपार्टमेंट मुहाना ,प्रकाश सिन्धी(36) निवासी भीम गंज जिला भीलवाडा हाल सनशाइन प्राइम धानुका अपार्टमेंट मुहाना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 17 मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट, नोट गिनने की मशीन, केलकुलेटर समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित लोगों को अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हैं। साथ ही आरोपित लैपटॉप में क्रिकेट मैच के संबंध में स्कोर देखते व रिकॉर्ड रखते है।

इसके अलावा आरोपित टीमों के नाम ऑस्ट्रेलिया को एएस अफगानिस्तान को जीएन कोड रूप में लिखते है और मोबाईल फोन से ग्राहको से सट्टे के भाव पूछने एवं बताने की रिकॉर्डिंग के लिए काम में लेते है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के अतिरिक्त क्रिकेट बुकी ऐप को संचालित करने वाले मुख्य अभियुक्त के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जिसके द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर इस ऐप के माध्यम से आईडी उपलब्ध करवाई जा कर क्रिकेट मैच पर सट्टे का कारोबार किया जाता है।