KORBA : ऊंची नेट और कद से आधा रैकेट, पर इरादे हैं बुलंद…,ऐसी है दुर्ग से आई हमारी नन्हीं खिलाड़ी दर्शिता

KORBA : ऊंची नेट और कद से आधा रैकेट, पर इरादे हैं बुलंद…,ऐसी है दुर्ग से आई हमारी नन्हीं खिलाड़ी दर्शिता

November 6, 2022 Off By NN Express

21वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में टूर्नामेंट की सबसे कम उम्र की होनहार खिलाड़ी दर्शिता जैन को खेलते देख दर्शकों के दिल में खुशी, होठों पर मुस्कान और रगों में भरता है खेलने का उत्साह।

शनिवार को जिला पंचायत कोरबा के सीईओ नूतन कंवर व कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि मौजूदगी दर्ज कराते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

कोरबा ,06 नवंबर । दर्शक दीर्घा से एक मासूम खिलाड़ी को यूं छोटे-छोटे कदमों से बैडमिंटन कोर्ट में लंबी-लंबी छलांग भरकर चिड़िया को शॉट मारते देखना काफी अच्छा लगता है। हम बात कर रहे हैं 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर रही सबसे कम उम्र की प्लेयर दर्शिता जैन की। कद की बात करें, तो अभी इतनी भी नहीं, कि नेट तक आ सके। ऊंची नेट व अपने से आधा रैकेट थामे वह बुलंद इरादों के साथ चैंपियनशिप पर कब्जा करने कड़ा अभ्यास कर रही है। भिलाई में कक्षा 4 में पढ़ने वाली नन्हीं खिलाड़ी दर्शिता अपने पिता आलोक जैन के साथ कोरबा पहुंची है।

उसने राउंड-32 को पार कर लिया और शनिवार को वह मिक्स डबल्स में अपने साथ सौम्या मालू के साथ क्वार्टरफाइनल के पड़ाव को पार करने मुकाबले को तैयार थी। पिता आलोक ने बताया कि वह चार साथ की उम्र से ही रैकेट थामकर बैडमिंटन कोर्ट में उतर गई और अभी वह साढ़े नौ साल की है। इससे पहले उसने एक टूर्नामेंट खेला और कोरबा की चैंपियनशिप उसके कॅरियर की दूसरी प्रतियोगिता है, जिसमें वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने की पुरजोर कोशिश कर रही है। दर्शिता की मम्मी डॉ. सुनीता जैन ने बताया कि उनकी बिटिया प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठकर बैडमिंटन कोर्ट पहुंच जाती है और चार से पांच घंटे प्रैक्टिस करती है।

मन में खेल भावना रखते हुए पार्टिसिपेट करें खिलाड़ी:- सीईओ नूतन कंवर


कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रहे 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में अब तक ढाई सौ से अधिक मैच खेले जा चुके हैं। शनिवार को यहां पार्टिसिपेट कर रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने जिला पंचायत कोरबा के सीईओ नूतन कंवर एवं कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया। श्री कंवर ने ने खिलाड़ियों को मन में खेल भावना रखते हुए पार्टिसिपेट करने प्रोत्साहित किया।


सच्ची प्रतिस्पर्धा रख अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें खिलाड़ी:- डॉ. प्रशांत बोपापुरकर

कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बोपापुरकर बोपापुरकर ने खिलाड़ियों को एक-दूसरे के साथ सच्ची प्रतिस्पर्धा रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, डॉ. संजय अग्रवाल, सुधीर रेगे, मनीष गुप्ता, डॉ शिरीन लाखे, अशोक अग्रवाल, डॉ प्रिंस जैन, योगेश सामंतो, महेश गुप्ता, युवराज मालवीय, भूषण उरांव, राकेश मसीह, श्रीमती मधु पांडे, कमल मोटवानी, ओमप्रकाश साहू, दलजीत सूरी, लीलाधर पटेल एवं अमृत दास महंत उपस्थित रहे।