भागवत का प्रधानमंत्री आवास बनाने का सपना हुआ पूरा

भागवत का प्रधानमंत्री आवास बनाने का सपना हुआ पूरा

September 24, 2024 Off By NN Express

नारायणपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् देश के गरीब और बेघर लोगों को घर बनवाने के लिए सहायता राशि दी जाती है, और इस राशि की मदद से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक खुद का घर बनाने में सक्षम हो पाते हैं, इस योजना के द्वारा भारत के बेघर और गरीब नागरिकों को आवास देने का कार्य सरकार के द्वारा लगातार किया जा रहा है।

इसी के तहत् जिले के ग्राम पंचायत करलखा के भागवत का भी पक्का मकान सपना पूरा हुआ है। भागवत बताते हैं कि मैं दूध बेचकर जीवन यापन कर रहा हूं मेरे दो बच्चे हैं। प्रधानमंत्री आवास बनाने का सपना विष्णु देव साय के सरकार में पूरा हुआ। जब से प्रधानमंत्री आवास बनकर पूरा हुआ है, तब से अब रात को चैन की नींद सो रहे हैं। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में रात-रात भर जगना पड़ता था, घर में पानी भरने से बाल्टी में उठा-उठा कर बाहर फेंकना पड़ता था। मैं कभी सोचा भी नहीं था कि मेरा भी एक पक्का मकान बनेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन ने हमारी तकदीर ही बदल दी। भागवत बताते हैं कि वे दूध बेचकर जीवन यापन करता था। अब उनकी गाय बीमारी से मर जाने के कारण अब दूध बेचना भी बंद हो गया है। इसी बीच विष्णु देव साय के सुशासन में महतारी वंदन योजना प्रारंभ होने से मेरी पत्नी को प्रतिमाह 01 हजार रुपए मिलने से जरूरत की सामान खरीदने में मदद मिल रहा है, जिससे हम लोग आसानी से जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मेरा तीन एकड़ खेत है, जिसमें खरीफ फसल से जीवन आराम से व्यतीत कर रहा हुं। भागवत अब अपने परिवार के साथ नए घर में रह रहा है। अब वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। वह पक्के मकान का मालिक है। भागवत और उनके परिवार ने योजना के तहत् पक्का मकान बनने पर प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बेघर और कच्चे या जर्जर मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराना है। इस योजना से न केवल लाखो गरीब परिवारों के धर का सपना साकार हो रहा है, बल्कि उनके जीवन में स्थिरता एवं सुरक्षा का भाव भी पैदा हो रहा है।