म्यांमार सीमा पर बिना वीजा प्रवेश नहीं, लगेगी 1500 किमी लंबी बाड़

म्यांमार सीमा पर बिना वीजा प्रवेश नहीं, लगेगी 1500 किमी लंबी बाड़

September 18, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर में स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए मैतेई व कुकी समुदायों से लगातार बात कर रही है। साथ ही म्यांमार से घुसपैठ रोकने के लिए बिना वीजा प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने का काम शुरू हो गया है। 30 किमी में बाड़ लग चुकी है। 1,500 किमी से अधिक सीमा पर बाड़ लगाई जाएगी।

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के सौ दिन की उपलब्धियां गिनाते हुए गृह मंत्री शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीते सप्ताह तीन दिन की हिंसा छोड़ मणिपुर में स्थिति शांतिपूर्ण है। सरकार शांति बहाली में जुटी हुई है। शाह ने कहा, रोडमैप तैयार है। शांति सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर जाने के सवाल पर शाह ने कहा कि जब वह राज्य का दौरा करेंगे तो सभी को इसकी जानकारी हो जाएगी।