कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की, कहा – अगले माह से सभी स्कूलों में गैस सिलेंडर से बनेगा मध्यान्ह भोजन

कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की, कहा – अगले माह से सभी स्कूलों में गैस सिलेंडर से बनेगा मध्यान्ह भोजन

September 18, 2024 Off By NN Express

कोरबा, 17 सितंबर 2024 । कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को अपने विभागीय कार्यो में बेहतर प्रदर्शन करने एवं योजनाओं से आमजनों को प्राथमिकता से लाभांवित करने के निर्देश दिए।

बैठक में लिए गए महत्त्वपूर्ण निर्णय –

  • आगामी माह से जिले के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम छात्रावासों में गैस सिलेंडर से बनाया जाएगा भोजन
  • जाति प्रमाण पत्र से वंचित 10 हजार विद्यार्थियों को ग्राम सभा से अनुमोदन कराकर किया गया लाभान्वित
  • राशन वितरण में अनियमितता बरतने वाले दुकान संचालकों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश
  • सभी विभागों को विभागीय योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन करने व आमजनो को लाभान्वित करने हेतु किया निर्देशित।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा, “विभागीय कार्यो में बेहतर प्रदर्शन करने एवं योजनाओं से आमजनों को प्राथमिकता से लाभांवित करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं।”

बैठक में कलेक्टर ने वनमंडलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।